कुशीनगर, 24 जनवरी . उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि विपक्षी दल के मुखिया चाहे अखिलेश यादव हों, राहुल गांधी या फिर प्रियंका गांधी वाड्रा हों, ये लोग अपने दायित्व का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं. ये लोग सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए सिर्फ सनातन का विरोध करते हैं.
यूपी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह ने शुक्रवार को कुशीनगर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनके पास अच्छा अनुभव रहा है. उन्हें जनता ने विपक्ष में बैठने का अवसर दिया है. लेकिन, वह अपने इस दायित्व का ठीक से निर्वहन नहीं कर रहे हैं. विपक्ष सत्ता पक्ष से कहीं चूक हो रही हो, उसे बताए, आलोचना भी करे. लेकिन, वह सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए धर्म की ऐसी चर्चा करते हैं. चाहे अखिलेश यादव हों या राहुल गांधी या फिर प्रियंका गांधी वाड्रा, ये लोग वोट पाने के लिए सनातन धर्म को गाली देते हैं.
उन्होंने कहा कि विपक्ष को जो संवैधानिक दायित्व मिले हैं, उसका ठीक से अनुपालन नहीं हो पा रहा है. हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ की अवधारणा से चल रही है. हम लोग सबकी सेवा करके वोट पाना चाहते हैं. किसी को गाली देकर नहीं. कुशीनगर में उठाकर देख लो, जो वोट नहीं देते होंगे, उन्हें भी आवास मिला होगा. उन्हें भी राशन मिल रहा होगा. लेकिन, विपक्ष के लोग सस्ती लोकप्रियता पाने और इस्लाम का वोट पाने के लिए सनातन को गाली दे रहे हैं. यह अब नहीं चल पाएगा.
मंत्री ने आगे कहा कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 50 करोड़ श्रद्धालु पूरे विपक्ष को जवाब देंगे. मंत्री ने महाकुंभ में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के जाने के सवाल पर कहा कि ये लोग गंगा में कूदने जा रहे हैं, 50 करोड़ सनातनियों के दबाव में. इनकी गंगा, प्रयागराज और सनातनियों की पार्टी में आस्था नहीं है. ये लोग प्रयागराज आएंगे तो सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए आएंगे. जबकि, मोदी-योगी की सनातन के प्रति बड़ी आस्था है.
–
विकेटी/एबीएम