विपक्ष के सांसद सोमवार को संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च करेंगे

New Delhi, 10 अगस्त . बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ ‘इंडिया’ ब्लॉक Monday को एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन करेगा. सूत्रों ने जानकारी दी कि Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेता Monday को मार्च करेंगे.

राहुल गांधी के नेतृत्व में यह मार्च संसद भवन परिसर से दिल्ली स्थित भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) कार्यालय तक होगा. विपक्षी सांसद एक किलोमीटर पैदल चलकर ईसीआई कार्यालय पहुंचेंगे. सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष के नेताओं ने चुनाव आयुक्तों से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है.

उसी दिन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से ‘इंडिया’ ब्लॉक के सांसदों के लिए ‘डिनर’ रखा गया है. सूत्रों के अनुसार, यह ‘डिनर’ दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित ताज पैलेस होटल में आयोजित होगा, जिसमें ‘इंडिया’ ब्लॉक के सभी सांसदों के शामिल होने की संभावना है.

यह दूसरी बार है, जब बिहार में मतदाता सूची संशोधन (एसआईआर) और चुनावों में कथित धांधली के विषय पर कांग्रेस की ओर से ‘डिनर मीटिंग’ रखी जाएगी. इससे पहले, ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेता Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आवास पर ‘डिनर मीटिंग’ के लिए एकत्रित हुए थे. उस समय विपक्षी नेताओं ने बिहार में एसआईआर और तथाकथित ‘वोट चोरी’ मॉडल के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया.

बैठक में 25 दलों के कई नेता शामिल हुए, जिनमें मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा-सपा प्रमुख शरद पवार, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, राजद के तेजस्वी यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, द्रमुक नेता तिरुचि शिवा और टी.आर. बालू, भाकपा के डी. राजा, माकपा नेता एम.ए. बेबी, एमएनएम प्रमुख कमल हासन और भाकपा (माले) नेता दीपांकर भट्टाचार्य शामिल थे.

इस दौरान राहुल गांधी ने ‘इंडिया’ ब्लॉग के नेताओं को ‘वोट चोरी’ पर प्रेजेंटेशन दी. राहुल ने चुनावी प्रक्रिया में तथाकथित ‘धोखाधड़ी’ के सबूत पेश किए. उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया था.

डीसीएच/