संविधान दिवस पर लोकसभा में विपक्षी सांसद विस्तार से अपनी बात रखेंगे : सैयद नासिर हुसैन

नई दिल्ली, 13 दिसंबर . लोकसभा में शुक्रवार को संविधान दिवस को अपनाए जाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा होगी. दो दिवसीय चर्चा को लेकर देश के दो प्रमुख दलों ने अपने सदस्यों को व्हिप जारी कर दिया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन के मुताबिक विपक्ष खुलकर अपनी बात रखेगा.

सैयद नासिर हुसैन ने कहा, ” देखिए, जब हम संविधान के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, तो हमें इस बात पर भी विचार करना चाहिए कि इन वर्षों में इसका कामकाज कैसा रहा है. हमें यह आकलन करने की जरूरत है कि कहां कमियां रहीं और कहां संविधान की ताकत बढ़ी है. हमें यह भी देखना होगा कि कैसे संविधान को नकारा गया. कैसे संविधान को माथे पर लगाया गया. लेकिन, क्रियान्वयन में कहां कहां- चूक हुई है. सभी विपक्षी सांसद आज अपनी बात विस्तार से रखेंगे.”

वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी पर भी अपनी राय रखी. भूतपूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा से टिकट मिलने पर कांग्रेस से राज्यसभा सांसद ने कहा, ” संदीप दीक्षित हमारे वरिष्ठ नेता हैं, जो पहले सांसद रह चुके हैं. वह एक लोकप्रिय चेहरा हैं और आगामी चुनावों में नई दिल्ली से पूर्व सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.”

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की ओर से 21 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है.

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान उन्हें टिकट नहीं दिया गया था. जिससे वह नाराज बताए जा रहे थे. हालांकि, कांग्रेस ने उनकी नाराजगी को दूर करते हुए उन्हें साथ लेकर चलने का फैसला किया है.

यह वह सीट है जहां से उनकी मां और भूतपूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित विधायक रही थीं. हालांकि, भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी से अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से शीला दीक्षित को चुनाव में मात दी थी.

डीकेएम/केआर