जोधपुर, 14 सितंबर . Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत Sunday को प्रवास दौरे पर जोधपुर पहुंचे, जहां उन्होंने India और Pakistan के बीच होने वाले मैच का विरोध कर रहे विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना तक सीमित रखना चाहिए. इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “India आर्थिक विकास और घरेलू पर्यटन में तेजी का अनुभव कर रहा है. यह India भ्रमण के प्रति बदलते वैश्विक दृष्टिकोण को दर्शाता है.”
उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में कहावत है पॉलिसी एंड प्रोटोकॉल. इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर खेलना व संवाद करना हम खेल से आगे बढ़कर भी कर सकते हैं. कल ओलंपिक खेल होंगे, एशियाई खेल होंगे. खेल को खेल की भावना से देखना चाहिए.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “हमने Prime Minister के मार्गदर्शन में एक पोर्टल लॉन्च किया है. अब तक इस पोर्टल पर दो लाख डिजिटल पांडुलिपियां उपलब्ध हैं और जल्द ही यह संख्या दस लाख तक पहुंचने की उम्मीद है. हमने इन पांडुलिपियों को रखने वाले सभी संरक्षकों, जिनमें मठ, मंदिर, विभिन्न संगठन, धार्मिक ट्रस्ट, विश्वविद्यालय और अभिलेखागार शामिल हैं, सभी के साथ सहयोग किया है.”
उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में भी टूर्नामेंट होंगे और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी टूर्नामेंट होंगे. जो भी टूर्नामेंट होता है, उसे खेलना चाहिए. जो खेल है उस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. हम लोग राष्ट्र के हित में काम करेंगे.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि India की आर्थिक प्रगति हो रही है. इसके चलते डोमेस्टिक पर्यटन को बढ़ावा मिला है. पिछले एक साल में India की आबादी से डेढ़ गुना अधिक लोग यहां आए हैं. देश में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे पता चलता है कि India के प्रति दुनिया का नजरिया बदल रहा है.
India और Pakistan की क्रिकेट टीम Sunday को Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अब तक तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें दो मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए.
–
एसएके/वीसी