विपक्ष इस्तीफा मांग रहा और भाजपा अमित शाह को बचा रही : अनिल कुमार चौधरी

नई दिल्ली, 20 दिसंबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान पर कांग्रेस नेता अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि गृह मंत्री ने अपने शब्दों से बाबा साहेब आंबेडकर का सदन में अपमान किया है. बाबा साहेब ने देश को संविधान दिया. संविधान पर आज देश टिका हुआ है. उन्होंने देश के सभी वर्ग के लोगों को समान अधिकार देने का काम किया. आज संविधान की बदौलत हिन्दुस्तान विश्व के मजबूत देशों में से एक बन गया है. भाजपा काे अहंकार हो गया है. इसलिए जो लोग कभी बाबा साहेब को मानते नहीं थे, उन्होंने अपमान क‍ि‍या. अमित शाह ने वही कहा है जो भाजपा और संघ की सोच है. इसलिए पूरा विपक्ष उनका इस्तीफा मांग रही है. लेकिन, उनकी पार्टी उन्‍हें बचाने का प्रयास कर रही है.

आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा है कि जब भाजपा घिर जाती है तो संघ हमेशा सामने आ जाता है. लेकिन, संघ की वजह से तो इस तरह की बाते होती हैं. संघ पहले क्यों नहीं सामने आता है, जब भाजपा की जवाबदेही तय होती है तब लीपापोती करने के लिए क्यों आता है. देश के संविधान को बदलने का प्रयास किया गया. जिस नेता को राष्ट्र का गौरव प्राप्त है, उनका अपमान किया गया. संघ इस पर चुप क्यों है.

हमेशा ऐसा है चलता है, जब भाजपा घिरती है तो संघ सामने आ जाता है. यह मुद्दा तो संघ का ही है. मोहन भागवत पहले क्यों नहीं बोलते, जब भाजपा पर जवाबदेही आती है, तब क्यों बोलते है, यह बस लीपापोती है, पर जनता सब समझती है.

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के वायरल एआई वीडियो पर कांग्रेस नेता ने कहा है कि जहां तक ​​अरविंद केजरीवाल का सवाल है, यह पहली बार नहीं है, जब हमने अरविंद केजरीवाल की नौटंकी देखी है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली में खुद को बचाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाते रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने केजरीवाल पर कहा है कि उन्हें क्या पता है कि भीमराव आंबेडकर क्या थे. अन्न हजारे को अब नहीं पहचानते हैं. उनके आंदोलन से ही वह राजनीति में आए. अन्ना हजारे का भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन था. उन्होंने राजनीति में जाने से इनकार किया था. भ्रष्टाचार के लिए आंदोलन किया और भ्रष्टाचार के लिए जेल तक की यात्रा की. वह क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परामर्श देंगे. नीतीश कुमार जैसा चरित्र पैदा करने के लिए केजरीवाल को वर्षों लगेंगे.

डीकेएम/