मुंबई, 12 सितंबर . पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर पर गणपति पूजा समारोह में शामिल हुए. इस पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए मुंबई भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हितेश जैन ने कहा कि यह पर्व लोगों को एकजुट करने के साथ भारत की सांस्कृतिक विविधता को समेटे हुए है. विपक्ष ने इस पर सवाल उठाकर महाराष्ट्र की महान परंपरा पर चोट किया है. उसने गणेश उत्सव पर्व का और गणेश जी का अपमान किया है.
हितेश जैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तथ्यहीन आरोप लगा रही है. सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्य न्यायाधीश भारत के एक संस्कार के साथ खड़े हैं और गणेश जी की पूजा कर रहे हैं. गणेशोत्सव सार्वजनिक पर्व है और इस पर्व में सारे भारतीय शामिल होते हैं और इसे एक साथ मनाते है. यह पर्व लोगों को एक दूसरे से जोड़ता है. ऐसे में इसकी आलोचना हास्यास्पद है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेताओं से यह उम्मीद करना बेमानी है कि वो गणेश उत्सव के बारे में बात करेंगे.
मोदी सरकार की ओर से 70 साल और उससे ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना की सौगात दिये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है. मोदी सरकार ने जो फैसला लिया है, उसका हम स्वागत करते है. इस फैसले से बुजुर्गों को बहुत राहत मिलेगी. इससे बड़े पैमाने पर बुजुर्ग लाभान्वित होंगे.
यह स्कीम रक्षा कवच का काम करेगी. स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर ढांचे का निर्माण करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है और उस दिशा में हम काम भी कर रहे हैं. इलाज महंगा होने के कारण, जो लोग इलाज बंद करा देते थे, उन्हें अब राहत मिलेगी.
–
एकेएस/