पटना, 21 दिसंबर . जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने पर सवाल उठाए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष स्तरहीन हो गया है. नीतीश कुमार जैसे सक्रिय राजनेता पर ऐसे सवाल उठाये जाने को प्रदेश की जनता भी देख रही है.
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जदयू के सांसद झा ने कहा कि नीतीश कुमार जिला तक भ्रमण करते हैं जिससे विकास के कार्यों में तेजी आती है. उन्होंने कहा कि पहले लोग जिला में जाकर वापस पटना लौट आते थे. नीतीश कुमार जिला में कैंप करके रहते हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के अपमान से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में जदयू सांसद संजय झा ने कहा कि कहीं कोई अपमान की बात नही है, कांग्रेस ने जिस तरीके से बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है, गृहमंत्री अमित शाह सदन में वही बात दोहरा रहे थे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया, उनको भारत रत्न कब मिला यह कांग्रेस बताए.
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखे जाने पर संजय झा ने कहा, ” हमने जवाब दे दिया है और पूछा है अरविंद केजरीवाल आपकी भावना क्या है यह बताइए? यह वही अरविंद केजरीवाल है जिन्होंने कोरोना के समय में बिहार के लोगों को बॉर्डर पर छोड़ दिया और नीतीश कुमार ने एक-एक व्यक्ति को घर पहुंचने का काम किया. यह अरविंद केजरीवाल क्या बोलेंगे?”
उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक में हम लोग थे और पटना में ही बैठक हो रही थी, तब हमलोगों ने जातीय जनगणना को लेकर आवाज उठाई थी, लेकिन कोई चर्चा नहीं की गई थी.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही ही लड़ा जाएगा.
–
एमएनपी/एएस