पटना, 12 मार्च . बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को भी विपक्षी सदस्यों ने प्रदर्शन किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले विधानसभा परिसर में विपक्षी सदस्य पोस्टर लेकर जुटे और प्रदेश में गिरती कानून-व्यवस्था की स्थिति का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.
बिहार विधानमंडल बजट सत्र के नौवें दिन भाकपा (माले) के विधायकों ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर प्रदर्शन किया. विधायकों ने कहा कि प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. भाकपा (माले) के विधायक महबूब आलम ने कहा कि हम लोग मानते हैं कि आपराधिक घटनाएं बेतहाशा बढ़ रही हैं. अपराधियों पर पुलिस का कोई खौफ नहीं है. बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर हत्या हो रही है.
उन्होंने कहा कि आरा में सरेआम 25 करोड़ की लूट 20 मिनट में हो गई है. ऐसी हालत में सरकार खामोश क्यों है और पुलिस निष्क्रिय है. हमारा मानना है कि पुलिस की अपराधियों के साथ मिलीभगत है. ऐसी आपराधिक घटनाओं पर पर्दा डालने के लिए नीतीश कुमार की सरकार और उनके मंत्री साथ हैं. इसका जवाब सरकार को देना होगा.
राजद के विधायकों ने भी बिहार में बढ़ते अपराध सहित कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया. राजद विधायक रणविजय साहू ने कहा कि बिहार में जो कानून-व्यवस्था की स्थिति है, उसको लेकर हम लोगों ने विरोध किया है. हम सदन के अंदर भी सरकार को घेरने जा रहे हैं. सरकार से हम पूछने जा रहे हैं कि बिहार के आरा जैसे शहर में भी 25 करोड़ से ज्यादा का सोना लूट लिया जा रहा है. पटना में गोलघर के समीप व्यवसायी की हत्या हो रही है. लेकिन, सरकार चुप है. बिहार में त्राहिमाम है.
उन्होंने दरभंगा की मेयर के होली पर्व पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि ये लोग दंगा चाहते हैं. बिहार एक ऐसा प्रदेश है, जहां बुद्धिजीवी लोग हैं. इनकी मंशा यहां सफल नहीं होने वाली है. यह वही बिहार है, जहां लाल कृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा को भी रोक दिया गया था.
–
एमएनपी/एबीएम