विपक्ष की फितरत सवाल उठाने की है, संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति न हो: पंकज सिंह

मिर्जापुर, 18 मई . नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह रविवार को मिर्जापुर के विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी के दरबार में दर्शन-पूजन किया. इस अवसर पर नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र और भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र की महिमा अपार है और यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर को लेकर विपक्ष के सवालों पर पंकज सिंह ने कहा कि विपक्ष की फितरत हमेशा सवाल उठाने की रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पहले भी तथ्यों और साक्ष्यों के साथ जवाब दिया है, लेकिन विपक्ष का मकसद केवल संदेह पैदा करना है. जब हमारी सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस को ध्वस्त किया और उसे वैश्विक मंच पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, तब भी विपक्ष ने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण विषय नहीं है, यह एक संवेदनशील मुद्दा है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

कश्मीर को लेकर ट्रंप की मध्यस्थता वाले सवाल पर पंकज सिंह ने दो टूक कहा कि प्रधानमंत्री पहले ही साफ कर चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं होगी. दोनों देशों के बीच सिर्फ आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर ही बातचीत हो सकती है.

भाजपा विधायक ने बताया कि पार्टी महान वीरांगना रानी अहिल्याबाई होल्कर के त्रिशताब्दी जन्म वर्ष को स्मृति समारोह के रूप में मना रही है. 31 मई तक विभिन्न आयोजन कर जनता को उनके योगदान से परिचित कराया जाएगा.

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पर समाजवादी पार्टी की हालिया टिप्पणी पर पंकज सिंह ने कहा कि उन्हें इस विषय की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन सभी दलों को राजनीतिक मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि सपा इस तरह की टिप्पणी कर रही है, तो उनसे किसी गरिमापूर्ण व्यवहार की अपेक्षा करना व्यर्थ है.

पीएसके/डीएससी