केंद्रीय गृह मंत्री के बीआर अंबेडकर पर दिए बयान पर विपक्ष ने जताई नाराजगी

नई दिल्ली, 18 दिसंबर . आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीआर अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर कहा है कि अमित शाह का पूरा बयान अनुचित और अश्लील है.

उन्‍होंने कहा क‍ि शाह के बयान में कहा गया है, ‘आप अंबेडकर का नाम जितना जपते हैं, उतना भगवान का नाम भी लेते, तो आपको स्वर्ग मिल जाता. मनोज झा ने कहा कि हमें स्वर्ग नहीं चाहिए. हम इस धरती को स्वर्ग बनाएंगे. समतामूलक समाज की स्थापना अंबेडकर साहेब का सपना था, लेकिन भाजपा उस सपने को साकार करने से कोसों दूर है. उनके मन में छ‍िपी संघ की विचारधारा शब्दों में सामने आ गई है. सच्ची भावनाएं सामने आ गई हैं. मैं समझता हूं कि माफी सिर्फ सदन से नहीं, बल्कि पूरे देश से मांगी जानी चाहिए.

समाजवादी पार्टी के सांसद आनंद भदौरिया ने कहा है कि कल राज्यसभा में गृह मंत्री द्वारा दिया गया बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. इस देश में हर किसी के अपने भगवान हैं, और किसी की आस्था में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. इस देश के लाखों दबे-कुचले लोगों के लिए उनके भगवान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर हैं. बाबा साहेब के बारे में ऐसी तुच्छ टिप्पणी करना निस्संदेह दुर्भाग्यपूर्ण है. गृह मंत्री को इस पर खेद व्यक्त करना चाहिए और अपना बयान वापस लेना चाहिए.

यूसीसी पर उन्होंने कहा है कि इस देश के अंदर महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा होना चाहिए. बॉर्डर पर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कर्जा माफ होना चाहिए. एमएसपी मिलनी चाहिए. डीएपी नहीं मिल रही है, उसका इंतजाम होना चाहिए. पहले भाजपा ने सदन नहीं चलने दिया. जब सदन चला है तो इस तरह के मुद्दे लाए गए, जिसका जनता से कोई लेना देना नहीं है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी यूपी विधानसभा में भी जनता के मुद्दे उठाती है. जनता के सवाल पर मुझे भरोसा है कि समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस खड़ी है.

कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीआर अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर कहा है कि राजनीतिक सीमाएं होती हैं. एक निश्चित व्यवहार होता है, जिसे बनाए रखना चाहिए. इन सीमाओं को पार नहीं किया जाना चाहिए और ऐसी बातें नहीं कही जानी चाहिए. जहां तक ​​बाबा साहेब की बात है, हम सभी उनके अनुयायी हैं. बाबा साहब के बिना हमें यहां बैठने का अवसर नहीं मिलता. हम गृह मंत्री के बयानों का विरोध करते हैं.

सभी राज्यों में समान नागरिक संहिता लाने पर उन्होंने कहा है कि अगर वे सभी दलों, हितधारकों और समाज के प्रमुख लोगों के साथ बैठकर इस मामले पर चर्चा करने को तैयार हैं, तो हम भी इस पर व‍िचार करने के लिए तैयार हैं. लेकिन, अगर वे इसे एकतरफा तरीके से पारित करने की कोशिश करते हैं, अपने फैसले थोपते हैं, तो हम इसका विरोध करेंगे.”

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीआर अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर कहा है कि भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर इस देश के लिए एक उपहार हैं. उन्होंने इस देश का संविधान लिखा. मैं सदन में देख रहा हूं कि कांग्रेस के सदस्य उन्हें केवल डॉ. बीआर अंबेडकर या भीमराव अंबेडकर के रूप में संदर्भित करते हैं. वे उन्हें बाबा साहेब, भारत रत्न बाबा साहेब कहने में संकोच करते हैं. मैंने कल सदन में यह मुद्दा उठाया था.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि अगर किसी ने अंबेडकर का अपमान किया है तो वह कांग्रेस है. अंबेडकर को नेहरू की वजह से मंत्रिमंडल से हटना पड़ा था. कांग्रेस ने अंबेडकर के खिलाफ जघन्य अपराध किया है.

लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ बिल पेश किए जाने पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, “पूरे देश में एक साथ चुनाव क्यों नहीं होने चाहिए? विपक्ष के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, प्रदर्शन की वजह से सदन बाधित रहा. विपक्षी काम नहीं करने देते हैं.

डीकेएम/