केजरीवाल की गिरफ्तारी और गिरते स्वास्थ्य को लेकर जंतर मंतर पर विपक्ष का हल्ला बोल

नई दिल्ली, 30 जुलाई . इंडिया ब्लॉक के नेता मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और जेल में उनके स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया.

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा पर केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है.

धरने में पहुंचे सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा कि जिस तरीके से मोदी सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में रखना चाहती है, वह गलत है. अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है इस पर ध्यान देना चाहिए. केंद्रीय एजेंसियों की ओर से विपक्ष के तमाम नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. आज हमने सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल और कई अन्य विपक्षी नेताओं के खिलाफ जो कर रही है, वह हमारे लोकतंत्र के अनुरूप नहीं है.

आप के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने कहा कि जांच एजेंसी को सीएम केजरीवाल के खिलाफ कोई एवीडेंस नहीं मिला है. केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से आप नेताओं पर कार्रवाइयां की गई हैं, उसका कोई सबूत नहीं मिला है. देश में तानाशाही की सरकार चल रही है. ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. मौजूदा सरकार संविधान को ताक पर रखकर देश चलाना चाहती है.

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि हम आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आए है. सीएम केजरीवाल को अवैध तरीके से जेल में रखा गया है. उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है. मोदी सरकार उनके साथ अमानवीय व्यवहार कर रही और उनकी रिहाई नहीं होने दे रही. सरकार लगातार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. यह सरकार 5 साल भी पूरे नहीं करेगी और हम सरकार बनाएंगे.

इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली के मंत्री गोपाल राय, एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार, सीपीआई महासचिव डी राजा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल शामिल हुए.

एकेएस/