Friday , 31 March 2023

सौंफ के साथ कर रखी थी अफीम की खेती:पुलिस ने जब्त किए 8 हजार पौधे, फरार आरोपी की तलाश में जुटी

टोंक जिले की मेहंदवास थाना पुलिस ने एक खेत से अवैध अफीम की खेती पकड़ी है. पुलिस ने डोडा लगे करीब 8 हजार हरे पौधे जब्त किए हैं, जिनका वजन 1096 में किलो 580 ग्राम है. हालांकि कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके पर नहीं मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी खेती बाड़ी के साथ काम ड्राइविंग भी करता है.

आरोपी ने सौंफ की खेती के बीच 6 क्यारियों में अफीम के पौधे लगा रखे थे. गिनती करने पर इनकी संख्या 8 हजार निकली.

थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी थी कि नवाबपुरा उर्फ सूर्या निवासी आसाराम पुत्र रामसहाय मीणा ने खेत में सौंफ की खेती के बीच में 6 क्यारियों में अवैध अफीम के पौधे उगा रखे है.

सूचना के बाद इसके बारे में उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई, जिनके निर्देश पर बुधवार को एसपी राजर्षि राज वर्मा, ASP भवानी सिंह राठौड़, टोंक DSP सलेह मोहम्मद के निर्देशन में मेहंदवास थाना पुलिस खेत पर पहुंची, जहां सौंफ की खेती के बीच बड़ी संख्या में अफीम के पौधे उगे हुए थे. सौंफ की खेती के बीच में 6 क्यारियों में लगे अफीम के हरे पौधों को डोडा सहित उखाड़ा गया.

करीब 8 हजार अफीम के पौधों पर 10 हजार 503 डोडे लगे मिले. कई पौधों पर 2 से भी ज्यादा डोडे थे. जब्त किए गए अफीम के पौधों का वजन करने पर इनका वजन 1096 किलो 580 ग्राम हुआ. पुलिस ने अफीम के पौधों को जब्त कर फरार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

Check Also

Paytm एप से ऑनलाइन फ्रॉड:OTP ट्रांसफर कर KYC पर 1.25 लाख का लोन लिया, एप अपडेट करते ही हुआ बंद

अगर आपके पास भी पेटीएम एप अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है तो सावधान हो …