![]()
New Delhi, 24 नवंबर . भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि वह India की आत्म-प्रतिबद्धता, आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास की उद्घोषणा थी. हमने दुनिया को दिखाया कि India लड़ाई नहीं चाहता, लेकिन यदि मजबूर किया गया तो India लड़ाई से भागता भी नहीं है. यह बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Monday को कही.
उन्होंने कहा कि अगर शांति को जीवित रखना है तो उसके भीतर शक्ति का ताप अनिवार्य है. यदि निर्दोषों की रक्षा करनी है तो बलिदान देने का साहस भी आवश्यक है. जो लोग हमारी सहिष्णुता को हमारी कमजोरी समझ बैठे थे, उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से India ने ऐसा जवाब दिया जिसे वे आज तक नहीं भूल पाए हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Monday को Haryana के कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता सम्मेलन में बोल रहे थे. यहां उन्होंने कहा कि India गीता का देश है, जहां करुणा भी है और युद्धभूमि में धर्म की रक्षा की प्रेरणा भी है. गीता हमें यह भी सिखाती है कि शक्ति और शांति एक-दूसरे के विरोधी नहीं हैं. आज India विश्व में शांति का संदेश देता है. पूरी दुनिया India को शांति का प्रतीक मानती है, परंतु वास्तविकता यह है कि शांति तभी टिकती है, जब उसके पीछे आत्मविश्वास और बल का सहारा हो. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमने इस ज्ञान को हजारों वर्षों तक सुरक्षित रखा, पीढ़ी दर पीढ़ी पहुंचाया और आज यह दुनिया के लिए प्रेरणा बन चुका है. अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपने साथ गीता लेकर अंतरिक्ष में जाती हैं. यह बताता है कि इस ग्रंथ का प्रभाव कितना व्यापक है.
राजनाथ सिंह ने कहा, “दुनिया के तमाम विचारक और बड़े लोग जैसे आइंस्टीन, थोरो, टी.एस. इलियट, और एल्डस हक्सल इन सबको गीता पढ़कर लगा कि यह मानव विकास का यूनिवर्सल मैनुअल है. भगवान श्रीकृष्ण ने भी पांडवों को यही समझाया था कि युद्ध बदले की भावना या महत्वाकांक्षा के लिए नहीं, बल्कि धर्मपूर्ण शासन की स्थापना के लिए भी लड़ा जा सकता है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने भगवान श्रीकृष्ण के संदेश का ही पालन किया. इस ऑपरेशन ने विश्व को संदेश दिया कि India आतंकवाद के विरुद्ध न तो मौन रहेगा और न ही कमजोर पड़ेगा. श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कुरुक्षेत्र में समझाया था कि धर्म की रक्षा केवल प्रवचन से नहीं होती, उसकी रक्षा कर्म से होती है और ऑपरेशन सिंदूर वही ‘धर्मयुक्त कर्म’ था.
राजनाथ ने कहा कि कई विद्वान कहते हैं कि गीता ने उनको लीडरशिप, संतुलन और निर्णय लेने में नई स्पष्टता दी. यही कारण है कि आज गीता प्रबंधन, साइकोलॉजी, एथिक्स, और कानून हर क्षेत्र में पढ़ी और समझी जाती है. यह इसलिए संभव हुआ है क्योंकि यह ग्रंथ मानव जीवन को सबसे प्रभावी ढंग से समझाता है. अगर हम देखें तो दुनिया के अनेक बड़े विश्वविद्यालयों में आज गीता पर रिसर्च हो रही है. यह कोई साधारण बात नहीं. यह प्रमाण है कि गीता का ज्ञान केवल India के लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए है.
उन्होंने कहा कि जिस बात को आज दुनिया इतना प्रचारित करती है, वह बात श्रीकृष्ण ने पांच हजार वर्ष पहले बता दी थी कि मनुष्य का व्यवहार उसके विचारों से बनता है और विचारों का शुद्धिकरण भक्ति और योग से होता है. कई बार लगता है कि रास्ता कठिन है, परिस्थितियां उलझी हुई हैं, लेकिन गीता कहती है “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन.” आपका अधिकार केवल कर्म पर है, फल पर नहीं. यह लाइन जीवन को सरलता देने के साथ-साथ, दिल और दिमाग दोनों को अनुशासन भी देती है.
रक्षा मंत्री ने कहा कि गीता कहती है कि जीवन की व्यर्थ चिंताएं, विकृत भावनाएं और गलत धारणाएं तभी मिटती हैं, जब हम अपने भीतर के सत्य को पहचानते हैं. यही कारण है कि आज के दौर में जब अवसाद और मानसिक तनाव जैसी चीजें तेजी से बढ़ रही हैं, गीता का संदेश लोगों को नया संबल देता है. गीता का पहला ही संदेश यह है कि आत्मा न कभी जन्म लेती है न कभी मरती है. “न जायते म्रियते वा कदाचित्” यह श्लोक जीवन की अनिश्चितताओं के बीच हमें अद्भुत स्थिरता देता है. यह केवल युद्धभूमि का संवाद नहीं था, बल्कि यह जीवन की हर परिस्थिति का मार्गदर्शन है.
–
जीसीबी/डीकेपी