Mumbai , 22 जुलाई . विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने ऑपरेशन सिंदूर को देश के लिए गौरवान्वित करने वाला बताते हुए विपक्ष पर इसको लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया.
उन्होंने से बात करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश को गर्व और खुशी हुई है, क्योंकि हमारी सेना ने पाकिस्तान और पीओके की धरती में घुसकर नौ एयरबेस तबाह किए और उसे करारा जवाब दिया. विपक्ष हमेशा हमारे सैन्य बलों पर सवाल उठाता है और नकारात्मक टिप्पणियां करता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. अब सरकार ने स्वयं इस विषय पर चर्चा का निर्णय लिया है. गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश को पूरी सच्चाई बताएंगे. इससे विपक्ष को भी जवाब मिलेगा और राष्ट्रहित में सही तस्वीर जनता के सामने आएगी. यह निर्णय स्वागत योग्य है. विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए और देश हित के मुद्दों पर एक होना चाहिए.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर श्रीराज नायर ने कहा कि चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने जो मतदाता सूची की मुहिम चलाई है, वह सराहनीय कदम है. इस अभियान में पैंतीस लाख से अधिक फर्जी वोटरों की पहचान हुई है, जिनमें अवैध रूप से रह रहे घुसपैठिए, रोहिंग्या, बांग्लादेशी और पाकिस्तानी शामिल हैं. ऐसे लोगों को बिहार ही नहीं, पूरे भारत से बाहर निकाला जाना चाहिए. वोटर लिस्ट में केवल वास्तविक भारतीय नागरिकों का ही नाम रहना चाहिए. आयोग द्वारा इस दिशा में उठाया गया कदम सही है और इसका हम स्वागत करते हैं.
2006 के Mumbai विस्फोट मामले के फैसले पर उन्होंने कहा कि 11 जुलाई 2006 के Mumbai लोकल ट्रेन सीरियल ब्लास्ट में 180 से अधिक निर्दोषों की मौत और 800 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. लोअर कोर्ट ने 5 को फांसी और 7 को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. लेकिन अब बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा दोषियों को रिहा करना दुखद है. मैं महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस से आग्रह करता हूं कि इस मामले को तुरंत Supreme court में ले जाया जाए. हमें भारतीय न्याय प्रणाली पर विश्वास है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
–
एकेएस/जीकेटी