‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना की साहस का प्रतीक, सभी भारतवासियों को गर्व : अनूप गुप्ता

इटावा/संभल 17 मई . भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को नमन करते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को इटावा में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई. “सिंदूर के सम्मान में, भारत है मैदान में” थीम पर आधारित इस यात्रा में 125 मीटर लंबा विशाल तिरंगा आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे महिलाएं गर्व और आत्मविश्वास के साथ अग्रिम पंक्ति में लेकर चल रही थीं.

इस दौरान, विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता ने कहा, “यह यात्रा केवल इटावा तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के कोने-कोने में आज भारतीय सेना के पराक्रम को नमन करने के लिए यह आयोजन हो रहा है. सेना द्वारा पाकिस्तान में 20 स्थानों पर की गई कार्रवाई, भारतीय सेना की ताकत और साहस का प्रतीक है. भारतवासी अपने सैनिकों के पराक्रम को कभी भुला नहीं सकते.”

सेना पर दिए जा रहे कुछ विवादित बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “विवादों में समय न गंवाएं. राष्ट्रवाद की हवा चल रही है और उसमें भ्रम फैलाने वाले स्वर अपने आप दब जाते हैं.”

यात्रा की शुरुआत शहर के प्रमुख शास्त्री चौराहा से हुई, जो नौरंगाबाद होते हुए नुमाइश मैदान स्थित शहीद स्मारक पर पहुंची. पूरे मार्ग में देशभक्ति के गीतों और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ जैसे ओजपूर्ण नारों से शहर की फिजा राष्ट्र प्रेम से सराबोर हो उठी.

भाजपा के सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष अरुण गुप्ता, पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया समेत हजारों कार्यकर्ता और नागरिक इस यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही. प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल यात्रा के साथ मौजूद रहे, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और गरिमामय ढंग से संपन्न हो सकी.

वहीं, संभल में उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री गुलाबो देवी ने कांग्रेस पार्टी को खोखला करार देते हुए भारतीय सेना की वीरता की तारीफ की. उन्होंने कांग्रेस की राजनीति को देशहित के विपरीत और सैनिकों के सम्मान के खिलाफ बताया.

गुलाबो देवी ने कहा, “कांग्रेस की मानसिकता पूरी तरह खोखली हो चुकी है. उनके लिए देशहित से ज्यादा राजनीति महत्वपूर्ण है. वे ऐसी बातें कर रहे हैं, जिनका कोई आधार नहीं. कांग्रेस की राजनीति देश की प्रगति के खिलाफ है, और इससे बड़ा खोखलापन कहीं नहीं मिलेगा. कांग्रेस पार्टी देश की सेना और सैनिकों के योगदान को कमतर आंकने की कोशिश कर रही है.”

गुलाबो देवी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी किसी भी स्थिति में सेना का अपमान नहीं कर सकती. हम तीनों सेनाओं का हृदय से सम्मान करते हैं और उनके साहस को ऐतिहासिक मानते हैं. अगर कोई इसे गलत समझ रहा है, तो यह उनकी भूल है. भाजपा हमेशा सैनिकों के सम्मान के पक्ष में खड़ी है. देशवासियों को एकजुट होकर भारतीय सेना की वीरता को सम्मान देने चाहिए. सैनिकों का सम्मान ही सच्ची देशभक्ति है.”

एकेएस/एकेजे