ऑपरेशन सिंदूर : केंद्र सरकार देश की हर विपत्ति से निपटने के लिए हर पल तैयार – रविन्द्र रैना

जम्‍मू कश्‍मीर, 7 मई . भाजपा नेता रविन्द्र रैना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सेना की प्रशंसा की. उन्‍होंने कहा कि भारत की वायु सेना और भारतीय सेना के जांबाज वीरों ने पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले क्षेत्रों में आतंकवादियों के कैंप तबाह कर दिए हैं. उन्‍होंने कहा कि भारत को जो छेड़ेगा उसे भारत छोड़ेगा नहीं.

समाचार एजेंसी से बुधवार को बातचीत के दौरान भाजपा नेता रविन्द्र रैना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना को सीधी कार्रवाई करने की छूट दे रखी थी . इसके बाद ही सेना हमले की तैयारी कर रही थी. आतंकी हमले के 15 दिन बाद ही भारतीय सेना ने बदला ले लिया.

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में रणनीति तैयार है. आगे भी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर कई आतंकी मार गिराए. जब भी देश पर कोई विपत्ति आती है तो केंद्र सरकार उससे निपटने के लिए हर पल तैयार रहती है और उसे मात भी देती है.

उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान के कायर और बुजदिल आतंकियों ने पहलगाम को लहूलुहान करते समय हमारी बेटियों और बहनों को कहा था कि जाकर अपने मोदी को बता देना. पीएम मोदी ने आज आतंकवादियों और उनके सरगना के साथ ही पूरी दुनिया को भी बता दिया है. भारत की वायु सेना,भारतीय सेना के जांबाज वीरों ने लश्‍कर-ए-तैयबा,जैश-ए- मोहम्‍मद और हिजबुल मुजाहिदीन के मुख्‍यालय को तबाह कर दिया. इसने यह बात साबित कर दी है कि भारत अपने दुश्‍मनों को पाताल से भी निकालकर सजा देता है. पीएम मोदी ने कहा था कि पहलगाम के गुनहगारों को मिट्टी में मिला देंगे और आज दुनिया ने भी भारत की कार्रवाई को देख लिया.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. ये हमले नौ लक्षित स्थानों- मुजफ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर, रावलकोट, चकस्वरी, भीमबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल में किए गए.

एएसएच/एएस