ऑपरेशन सिंधु भारत की ताकत को दिखाता है : राजीव प्रताप रूडी

Patna, 23 जून . ईरान-इजरायल के मध्य बढ़ रहे तनाव के बीच ईरान में फंसे भारतीयों को सकुशल वतन वापसी कराने के लिए India Government की ओर से ऑपरेशन सिंधु चलाया जा रहा है. ऑपरेशन सिंधु के तहत काफी संख्या में भारतीय वतन वापसी कर चुके हैं.

वतन लौटे भारतीयों ने पीएम मोदी का आभार जताया है. ऑपरेशन सिंधु पर BJP MP राजीव प्रताप रूडी ने कहा यह ऑपरेशन India की ताकत को दिखाता है.

राजीव प्रताप रूडी ने Monday को समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि ईरान से जिस तरह से भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया, यह पहली बार नहीं है. इससे पहले यूक्रेन से भी भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी कराई गई थी. India के Prime Minister मोदी विदेशों में भी हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. ऐसी आपातकालीन स्थितियों में उन्हें सुरक्षित वापस लाना कुछ ऐसा है जो केवल प्रमुख वैश्विक शक्तियां ही कर सकती हैं. मेरा मानना है कि जिस प्रकार से ईरान में फंसे अपने नागरिकों को India Government और पीएम मोदी की ओर से वतन वापसी कराई जा रही है. यह India की ताकत को दिखाता है.

अमेरिका की ओर से ईरान पर हमला किए जाने पर उन्होंने कहा कि विश्व की स्थिति काफी भयानक हो रही है. जिस तरह से हमला किया गया है, इससे काफी स्थिति बदल गई है. मैं इस पर टिप्पणी तो नहीं कर सकता हूं. लेकिन, स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है.

शिवसेना(यूबीटी) नेता अरविंद सावंत ने ईरान-इजरायल के संघर्ष पर कहा कि भारत-पाक के बीच सीजफायर की बात करने वाला अमेरिका क्यों ईरान पर हमला कर रहा है. पीएम मोदी को चाहिए कि वह अमेरिका से कहे कि अगर वह शांति बहाल कराने में मदद नहीं करा सकता है तो हमला क्यों कर रहा है. ईरान-इजरायल के मामले में अमेरिका कह रहा था कि वह शांति बहाल कराएगा. लेकिन, ईरान पर हमला हो जाता है. ईरान इस हमले पर कैसे चुप रहेगा. शांति होनी है तो दोनों ओर से होनी चाहिए. इजरायल हमला करता रहेगा तो शांति कैसे बहाल होगी.

डीकेएम/जीकेटी