ऑपरेशन सिंधु: 290 भारतीयों को लेकर वापस लौटी तीसरी स्पेशल फ्लाइट, वतन लौटने पर लगे ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे

New Delhi, 21 जून . ईरान से Saturday को ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत तीसरी फ्लाइट New Delhi पहुंची, जिसमें 290 भारतीय थे. इनमें 190 जम्मू कश्मीर के लोग थे. सभी अपने देश वापस लौटकर बहुत खुश हैं. इन लोगों ने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने के साथ India Government का आभार जताया है.

विदेश मंत्रालय में सचिव (सीपीवी और ओआईए) अरुण कुमार चटर्जी ने ‘ ’ से कहा, “विदेश में भारतीय नागरिकों की सेफ्टी, सिक्योरिटी और वेलफेयर हमारे Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व वाली Government की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में दो दिन पहले ‘ऑपरेशन सिंधु’ की शुरुआत की गई थी. इस फ्लाइट में तेहरान से 290 यात्री लौटे हैं. हम ईरान की Government के साथ-साथ आर्मेनिया और तुर्कमेनिस्तान के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने हमारे नागरिकों को विशेष फ्लाइट्स के जरिए ईरान से आने-जाने में सुविधा प्रदान की.”

उन्होंने आगे कहा, “अभी जो फ्लाइट लैंड की है, इसमें 290 यात्री थे. इनमें 190 जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश से थे. इसके अलावा Haryana, दिल्ली, Maharashtra, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक राज्यों से भी लोग थे. इसलिए उनकी मुस्कान ही हम सभी के लिए सबसे बड़ा इनाम थी.”

अरुण कुमार चटर्जी ने आगे बताया, “ऑपरेशन सिंधु के तहत इजरायल में मौजूद भारतीय नागरिकों को वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए कहा गया है. इसलिए एक बार जब नागरिक वहां रजिस्ट्रेशन करा लेंगे, तो हम उनके लिए स्पेशल इवैक्युएशन फ्लाइट की व्यवस्था करेंगे, जिसके लिए विभिन्न एयरलाइन्स के साथ काम किया जा रहा है. ‘ऑपरेशन सिंधु’ अभी शुरू हुआ है. इसे अभी दो दिन ही हुए हैं. आज तीसरा दिन है, इसलिए निश्चिंत रहें. कई फ्लाइट्स आएंगी और इन देशों से हमारे नागरिकों को वापस लाएंगी. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी सलामती के साथ-साथ उनकी भलाई का भी Prime Minister के मार्गदर्शन में ध्यान रखा जाए.”

अपने वतन वापस लौटीं एलिया वतूल ने ‘ ’ से कहा, “ईरान में हमें India Government की ओर से फाइव स्टार होटल मिला. एक डर था. हमें पता नहीं था कि अगले पल क्या हो जाएगा, लेकिन हमें पता था कि India Government को हमारी फिक्र है. हमें पता था कि हम सही सलामत अपने देश आएंगे.”

India लौटे मौलाना सैय्यद मोहम्मद सईद ने ‘ ’ को बताया, “ईरान में जंग के हालात हैं, लेकिन वहां के लोगों ने भी काफी सहयोग किया. हमारे दूतावास और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बहुत सपोर्ट किया है. दूतावास ने हमें तुरंत सेफ जोन में पहुंचाया और हमारे लिए फ्लाइट उपलब्ध करवाई. हमें नहीं पता कि हम अपने Prime Minister का किस तरह शुक्रिया अदा करें. हम बहुत शुक्रगुजार हैं.”

India लौटे एक अन्य नागरिक ने बताया, “हमारी 13 जून की शाम की फ्लाइट थी, लेकिन सुबह हालात खराब हो गए. इसके बाद भारतीय Government ने बेहतरीन इंतजाम किए. हमारे लिए बेहतरीन होटल उपलब्ध करवाया, रहने-खाने का इंतजाम करवाया और हमें सुरक्षित अपने देश वापस पहुंचाया. हम इसके लिए India Government और Prime Minister के शुक्रगुजार हैं.

फिलहाल जो भारतीय ईरान में फंसे हुए हैं, उनको भी India वापस लाने की तैयारी चल रही है.

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध चल रहा है. India Government ने फैसला किया है कि इजरायल में फंसे लोगों को भी बहुत जल्द India वापस लेकर आएगी.

आरएसएजी/केआर