ऑपरेशन सिंधु: इजरायल से 165 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचा एक और विमान

New Delhi, 24 जून . ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत इजरायल से 165 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा. ईरान और इजरायल संघर्ष के बीच India की प्राथमिकता अपने नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षित घर वापसी थी. इसी मकसद से India Government ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ चलाया. Government ने 23 जून से इजरायल से भारतीयों को निकालने का अभियान शुरू किया. Tuesday को दो बैच में 300 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को इजरायल से निकाला गया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ के जरिए जानकारी दी कि इजराइल से 165 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विमान दिल्ली पहुंचा है. रंधीर जायसवाल ने लिखा, “ऑपरेशन सिंधु के तहत भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान ने 165 भारतीय नागरिकों को इजरायल से निकाला. दिल्ली पहुंचने पर इन भारतीयों का विदेश राज्य मंत्री एल मुरुगन ने स्वागत किया.”

इजरायल से निकाले गए भारतीयों का ये दूसरा बैच था. इसके पहले सुबह करीब 8.20 बजे एक विशेष विमान दिल्ली में उतरा, जिसमें 161 भारतीय नागरिक थे. इन लोगों को इजरायल से निकालकर लाया गया. रंधीर जायसवाल के मुताबिक, इजरायल से इन भारतीयों को जॉर्डन के अम्मान शहर ले जाया गया. वहां से दिल्ली के लिए विशेष विमान 161 नागरिकों को लेकर रवाना हुआ.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि पहले जत्थे में आए भारतीय नागरिकों का दिल्ली में विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा Government के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है.

इसके पहले India ने ईरान से अपने नागरिकों को निकाला. ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत India अब तक 1700 से अधिक नागरिकों को युद्धग्रस्त ईरान से सुरक्षित वापस ला चुका है. ईरान से लौटने वाले नागरिकों में काफी संख्या में छात्र शामिल थे. सुरक्षित India वापसी पर इन लोगों ने Government को धन्यवाद दिया.

डीसीएच/केआर