Mumbai , 23 जून . इजरायल-ईरान के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच, भारत सरकार ईरान में फंसे अपने नागरिकों को वहां से निकाल रही है. इस पर महाराष्ट्र के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारतीय नागरिकों की चिंता करते हैं.
महाराष्ट्र के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने कहा, “ईरान-इजराइल युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंधु के माध्यम से ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कर रहे हैं. इससे पहले यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान भी उन्होंने संघर्ष क्षेत्रों में फंसे भारतीयों को सफलतापूर्वक वापस लाया था. उन्होंने अनगिनत चिंतित परिवारों को राहत दी है, और मैं इसके लिए उनका दिल से आभार व्यक्त करता हूं. प्रधानमंत्री भारतीय नागरिक की चिंता करते हैं.
वहीं महाराष्ट्र के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब पाकिस्तान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईंट का जवाब पत्थर और गोली का जवाब गोले से देने का काम कर रहे हैं.”
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने हमेशा किसी भी भारतीय नागरिक की सुरक्षित वापसी को प्राथमिकता दी है, चाहे वह किसी भी राज्य या क्षेत्र का हो. आज, जब लोग ईरान से सुरक्षित वापस आ रहे हैं, तो मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी और सरकार को जितना भी धन्यवाद दिया जाए, कम है. मोदी सरकार ने परिचय दिया है कि दुनिया के किसी कोने में अगर कोई भारतीय फंसता है तो उसको सुरक्षित देश में वापस लाने का काम करेगी.”
इजरायल-ईरान में जारी संघर्ष पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “भारत मूलतः शांति का पक्षधर है और वैश्विक सद्भाव की कामना करता है, हम शांति के प्रबल समर्थक हैं. हालांकि, इसके साथ ही भारत आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखता है. देश हर जगह, हर रूप में आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है. वर्तमान स्थिति में भारत युद्ध नहीं शांति चाहता है, क्योंकि युद्ध मानवता के लिए खतरा है.
–
एएसएच/जीकेटी