New Delhi, 23 जून . ईरान और इजरायल संघर्ष के बीच केंद्र Government ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए India Government ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत ईरान और इजरायल में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वतन वापसी कराई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक पहले ही सकुशल India लौट चुके हैं. वहीं, अब इजरायल में फंसे भारतीयों की वापसी भी शुरू हो चुकी है. इस संबंध में इजरायल स्थित भारतीय दूतावास ने अपने आधिकारिक social media पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है.
दूतावास ने बताया कि अब तक 604 भारतीय नागरिकों को इजरायल से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जिनकी निकासी जॉर्डन और मिस्र के रास्ते की गई है. इन सभी को India लाने की प्रक्रिया तेजी से जारी है. ऑपरेशन सिंधु के तहत इजरायल से भारतीयों का पहला जत्था, जिसमें 161 नागरिक शामिल हैं, 24 जून को तड़के 1:19 बजे (भारतीय समयानुसार) दिल्ली पहुंचेगा.
आपको बताते चलें, ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत ईरान से भारतीय नागरिकों का कई जत्था दिल्ली पहुंच चुका है. विशेष विमान के जरिए Monday को 290 लोगों की वतन वापसी हुई. अब तक दो हजार से ज्यादा भारतीय नागरिक ईरान से वापस अपने देश आ चुके हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने Monday को इसकी जानकारी देते हुए social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “23 जून को शाम 7.15 बजे New Delhi पहुंचे विशेष विमान से 290 भारतीय नागरिकों और 1 श्रीलंकाई नागरिक को मशहद से निकाला गया. इसके साथ ही अब तक 2003 भारतीय नागरिकों को ईरान से सुरक्षित वापस लाया जा चुका है.”
इससे पहले, Sunday को उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “ऑपरेशन सिंधु के तहत India के निकासी प्रयास जारी हैं. राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरीटा ने 22 जून को 23.30 बजे New Delhi में उतरी मशहद से एक विशेष उड़ान से निकाले गए 285 भारतीय नागरिकों की अगवानी की. इसके साथ ही अब तक 1,713 भारतीय नागरिकों को ईरान से स्वदेश लाया जा चुका है.”
–
पीएसके/डीएससी