New Delhi, 27 अगस्त . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र में 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और फायरिंग की वारदात के मामले में पूर्वी दिल्ली जिला की ऑपरेशन सेल को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता गुरजिंदर सिंह और उसका एक साथी अभी फरार है.
यह मामला 12 अगस्त को शुरू हुआ, जब गिरी ज्वेलर्स के निदेशक को शाम करीब 5 बजे व्हाट्सऐप पर एक धमकी भरा संदेश मिला. इस संदेश में 25 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी. मामला बेहद संवेदनशील था, इसलिए डीसीपी अभिषेक धानिया के निर्देश पर साइबर टीम और ऑपरेशन सेल ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की.
अभिषेक धानिया ने से कहा कि तकनीकी जांच में पता चला कि यह संदेश पंजाब के तरनतारन जिले से भेजा गया था. छानबीन के बाद पुलिस ने 23 वर्षीय रोहित बुल्लर की पहचान की, जो तरनतारन का रहने वाला है. इसके बाद कार्रवाई को तेज करते हुए पुलिस टीम ने 21 वर्षीय अर्शदीप सिंह को भी गुरदासपुर से गिरफ्तार किया.
पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया कि इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड गुरजिंदर सिंह है, जो इन आरोपियों को निर्देश दे रहा था और रंगदारी की योजना बना रहा था. इसके अलावा एक और आरोपी ‘शेरू’ का नाम सामने आया, जो वर्तमान में खाड़ी देश में रह रहा है.
इस केस की गंभीरता उस समय और बढ़ गई जब 25 अगस्त को कल्याणपुरी इलाके में एक घर पर फायरिंग की घटना हुई, जिसमें एक नाबालिग सहित चार लोग घायल हुए. इस हमले में शामिल मुख्य आरोपी तौसीफ मालिक है, जिसे पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई थी.
डीसीपी ने बताया कि इस तरह की घटनाएं व्यापारियों के बीच दहशत फैलाने का प्रयास हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस हर हाल में अपराधियों को पकड़कर कानून के शिकंजे में लाएगी. उन्होंने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस इस मामले में जल्द और गिरफ्तारियां कर सकती है.
–
वीकेयू/एबीएम