संविधान और इलेक्शन सिस्टम का दुरुपयोग करने वाले बीजेपी पर लगा रहे आरोप : ओपी चौधरी

रायपुर, 18 सितंबर . छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हाल ही में कांग्रेस और विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस आज चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठा रही है, जबकि इतिहास गवाह है कि इसी पार्टी ने संविधान का दुरुपयोग करते हुए देश में आपातकाल लगाया था. उन्होंने कहा कि इलेक्शन सिस्टम का दुरुपयोग करने वाले आज लोकतंत्र के नाम पर झूठे आरोप लगा रहे हैं.

ओपी चौधरी ने दावा किया कि Prime Minister Narendra Modi की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन न केवल India में बल्कि दुनिया भर में बढ़ती जा रही है और कांग्रेस अब डूबती हुई नाव बन चुकी है. पीएम मोदी पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं. मंत्री चौधरी का कहना है कि पहले भी जनता ने ऐसे आरोपों का जवाब दिया है और इस बार भी देश की जनता ही कांग्रेस को करारा जवाब देगी.

टीएस सिंहदेव के एक हालिया पोस्ट पर भी ओपी चौधरी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में कौन उनके कितना करीब था और राजा-महाराजे किस तरह जीवन जीते थे, यह पूरा देश जानता है. चौधरी ने कहा कि बीजेपी की नीतियां साफ और स्पष्ट हैं, जो सबके न्याय और विकास की बात करती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि India को सांस्कृतिक रूप से मजबूत करने का सामर्थ्य केवल बीजेपी के पास है. चौधरी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब सोनिया गांधी रिमोट से Government चलाती थीं, तब तत्कालीन Prime Minister के मुंह से कहलवाया गया कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. यही कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति है, जो हर पीढ़ी में देखने को मिली है.

सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस में चल रही खींचतान पर भी ओपी चौधरी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में एक-दूसरे को उछालने की राजनीति हमेशा होती रही है. Rajasthan और मध्यप्रदेश में सबने देखा है कि यह उछालने का खेल किस तरह चलता है. छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट मन मारकर जो भी काम कर रहे हैं, सबको उनकी वास्तविक भूमिका का पता है. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति केवल सत्ता के लालच की राजनीति है, जिसमें जनता और देशहित की कोई जगह नहीं है.

पूर्व मंत्री उमेश पटेल की वायरल तस्वीर को लेकर भी चौधरी ने कांग्रेस पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट चोरी के आरोप लगाते-लगाते राष्ट्रीय अस्मिता और शौर्य को ही भूल चुकी है. वहीं, पितृपक्ष में बाजारों की रौनक और GST 2.0 पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने 300 से ज्यादा वस्तुओं पर टैक्स कम कर आम नागरिकों को राहत दी है. जब जनता की जेब में पैसा जाता है और खरीदारी की ताकत बढ़ती है, तभी अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलती है. चौधरी ने विश्वास जताया कि 22 सितंबर के बाद देश की अर्थव्यवस्था में नई उछाल देखने को मिलेगी.

पीआईएम/जीकेटी