जब औद्योगिक विकास होगा, तभी रोजगार का सृजन होगा : विजय सिन्हा

पटना, 27 फरवरी . बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में विकास औद्योगीकरण के माध्यम से ही हो सकता है. जब औद्योगिक विकास होगा तभी रोजगार का सृजन होगा. हम अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें, लेकिन, अधिकार के साथ-साथ खासकर नौजवानों को कर्तव्य के प्रति ज्यादा वफादार और जिम्मेदार बनने की आवश्यकता है.

पटना के क्रेडाई और बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के तत्वावधान में आयोजित डेस्टिनेशन एक्सपो के अंतिम दिन राज्य में शहरीकरण को बढ़ावा देने के मार्ग में कौन सी चुनौतियां हैं, इस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया.

विजय सिन्हा ने अपने संबोधन में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रयास को सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन नये तकनीकी, नये इनोवेशन, नये बाजार का अवसर उपलब्ध कराता है. उद्यम लगाने तथा अपने उद्यम को बढ़ाने की दूरदर्शिता प्रदान करता है.

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल ने कहा कि वर्ष 2060 तक 75 प्रतिशत आबादी नगरों में रहेगी. बिहार को भी इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तेजी से काम करना होगा. राज्य में 43 रीजनल एरिया अथॉरिटी का गठन हुआ है, जिसमें 25 में मास्टर प्लान निर्धारित होने का काम हो रहा है.

एमएनपी/एबीएम