बिहार में डबल इंजन की सरकार ही करेगी विकास: संजय निषाद

मेरठ, 30 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बिहार में एनडीए Government बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की Government काम कर रही है, उसी तरह वहां भी विकास होगा.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में एनडीए की Government बनने जा रही है. जब प्रदेश और राज्य में एक ही पार्टी की Government होती है तो विकास तेजी से होता है, जैसे उत्तर प्रदेश में हो रहा है. जनता को एनडीए Government पर विश्वास है और वे फिर से उसे चुनने जा रहे हैं.

संजय निषाद ने कहा कि जब तक Prime Minister Narendra Modi देश के अभिभावक के रूप में रहेंगे तब तक जनता उनको चुनती रहेगी. देश की जनता जानती है कि देश का विकास कौन करेंगे. जब विकास की बात आती है तो लोग एनडीए का नाम लेते हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार में मछुआरे भाजपा के साथ खड़े हैं, क्योंकि उनको पता है कि जैसे उत्तर प्रदेश में विकास हो रहा है, उसी तरह बिहार में भी डबल इंजन की Government कर रही है.

राहुल गांधी के बयान पर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जब लोग सत्ता से बाहर हो जाते हैं तो कुछ भी बयान देने लगते हैं. इसके साथ ही मीडिया में भी आने के लिए इस तरह का बयान दिया जाता है. इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए, ये गलत है. आप एक बड़ी पार्टी में हैं और जिम्मेदार पद पर हैं, इस तरह का बयान शोभा नहीं देता है. देश के Prime Minister के बारे में बोलना मतलब देश के बारे में बोलना होता है.

संजय निषाद ने कहा कि जनता को पता होना चाहिए कि कौन सी पार्टी कैसा काम कर रही है, जिससे वह सही पार्टी का चुनाव करे. विपक्ष के पास अब कोई मुद्दे ही नहीं बचे हैं.

एसएके/डीकेपी