देश की छवि खराब करने का काम कोई कुंठित व्यक्ति ही कर सकता है : शिवराज सिंह चौहान

रांची, 10 सितंबर . लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अमेरिका में भाजपा और आरएसएस की आलोचना की. राहुल गांधी के इन बयानों पर भाजपा नेताओं ने तल्ख टिप्पणी की है. भाजपा नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश को बदनाम करने का काम करते हैं. इन सबके बीच मंगलवार को रांची में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की.

पत्रकारों से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदेश में जाकर देश को बदनाम करना और देश की छवि खराब करने का काम कोई कुंठित व्यक्ति ही कर सकता है. वह केवल सरकार पर नहीं, चुनाव आयोग पर भी सवाल उठा रहे हैं. दूसरे देश पर जाकर अपने देश की आलोचना करने का काम किसी देशभक्त का नहीं हो सकता.

उन्होंने कहा कि लगातार पराजय के कारण हताश, निराश और कुंठित राहुल गांधी विदेश में जाकर अपनी कुंठा निकाल रहे हैं. राहुल गांधी देश को बदनाम करने के अलावा कोई और काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा जरूर निकाली, लेकिन वह भारत से नहीं जुड़ पाए. अब तो वह चुनाव आयोग पर भी वह सवाल उठा रहे हैं. मैं समझता हूं हताश और निराश राहुल अब विदेश में रोना रो रहे हैं.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के, ‘केंद्र की भाजपा सरकार हमें परेशान कर रही है’, आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “झारखंड को बर्बाद किया जा रहा है. इस गठबंधन की सरकार ने इतना अच्छे प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है. झारखंड की जल संपदा, वन संपदा को लूट कर बर्बाद किया गया है. झारखंड में नेताओं के यहां से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं. इस सरकार ने पांच साल तक कुछ नहीं किया. इस सरकार के पास पहले नौकरियां नहीं थी और अब यह सरकार 10-10 किलोमीटर दौड़ा कर हमारे बच्चों को काल के गाल में भेजने का काम कर रही है.”

उन्होंने कहा कि 2,000 रुपए चूल्हा खर्च पहले नहीं दिया, लेकिन अब चुनाव नजदीक देखकर 1,000 रुपए पकड़ाए जा रहे हैं. झारखंड की बहनों को एक लाख चौबीस हजार रुपये इकट्ठे देने चाहिए. जल जीवन मिशन का पूरा पैसा ये लोग खा गए. सच को उजागर करना है और इस सरकार को उखाड़कर फेंकना भाजपा का संकल्प है.

पीएसके/एएस