इंडी गठबंधन का ‘वन ईयर, वन पीएम’ का फॉर्मूला : प्रधानमंत्री मोदी

बैतूल, 24 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि वो लोग ‘वन ईयर, वन पीएम’ के फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश के बैतूल में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन की नीयत पर सवाल उठाए.

उन्होंने कहा कि आज यह देश 25 सालों के लक्ष्य पर काम कर रहा है, अगले पांच साल का रोड मैप बना रहा है और सरकार में आने के बाद पहले 100 दिन के निर्णय पर काम हो रहा है तो इंडी गठबंधन वाले भी ‘अपनी डफली, अपना राग’ अलाप रहे हैं.

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल क्या कर रहे हैं, यह सुनकर आपको हंसी भी आएगी और डर भी लगेगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि इंडी गठबंधन वालों में प्रधानमंत्री के फॉर्मूले को लेकर चर्चा चल रही है. भाजपा ने तो अपना नेता बता दिया कि मोदी है. विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर कहा जा रहा है कि यह लोग ‘वन ईयर, वन पीएम’ के फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं. देश को 5 साल में पांच प्रधानमंत्री मिलेंगे. ऐसे में देश बचेगा क्या, आपका सपना बचेगा क्या, आपके बच्चों का भविष्य बचेगा क्या.

एसएनपी/एबीएम