भजनलाल सरकार का एक वर्ष राजस्थान के फैलते प्रकाश का उत्सव, विकास को मिली गति : पीएम मोदी

जयपुर, 17 दिसंबर . राजस्थान की भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर जयपुर के दादिया में ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम का आयाेजन क‍िया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं राजस्थान की जनता को, राजस्थान की भाजपा सरकार को एक साल पूरा करने पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं. भजनलाल सरकार का एक वर्ष राजस्थान के फैलते प्रकाश का उत्सव है. इस एक साल की यात्रा के बाद आप जब लाखों की संख्‍या में आशीर्वाद देने आए हैं, तो मेरा भी सौभाग्य है कि मैं आज आपके आशीर्वाद को प्राप्त कर सका.

बीते एक वर्ष में राजस्थान के विकास को नई गति, नई दिशा देने में भजनलाल और उनकी पूरी टीम ने बहुत परिश्रम किया है. ये पहला वर्ष एक प्रकार से आने वाले अनेक वर्षों को मजबूत नींव बना है. आज का उत्सव सरकार के एक साल पूरा होने तक सीमित नहीं है, ये राजस्थान के फैलते प्रकाश का भी उत्सव है, राजस्थान के विकास का भी उत्सव है.

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ रहे है. इससे राजस्थान के टूरिज्म को, यहां के किसानों को, नौजवान साथियों को बहुत फायदा होगा. अभी कुछ दिन पहले ही मैं निवेश शिखर सम्मेलन के लिए राजस्थान आया था. देश और दुनिया भर के बड़े-बड़े निवेशक यहां जुटे थे. आज यहां 45-50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की पर‍ियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. भाजपा सरकार ने यहां एक साल में हजारों भर्तियां भी निकाली हैं. यहां पूरी पारदर्शिता से परीक्षाएं भी हुई हैं, नियुक्तियां भी हो रही हैं.

उन्होंने कहा कि आज भाजपा की डबल इंजन की सरकारें सुशासन का प्रतीक बन रही हैं. भाजपा जो भी संकल्प लेती है, वो पूरा करने का ईमानदारी से प्रयास करती है. आज देश के लोग कह रहे हैं कि भाजपा सुशासन की गारंटी है. तभी तो एक के बाद एक राज्यों में आज भाजपा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है. देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है. बीते 60 सालों में हिंदुस्तान में ऐसा नहीं हुआ था. भाजपा ने जो वायदे किए थे, उन्हें वो तेजी से पूरा कर रही है. आज का ये कार्यक्रम भी इसी की एक अहम कड़ी है. राजस्थान के लोगों के आशीर्वाद से 10 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है. इन 10 सालों में हमने देश के लोगों को सुविधाएं देने, उनके जीवन से मुश्किलें कम करने पर बहुत जोर दिया है.

भाजपा की नीति, विवाद की नहीं संवाद की है. हम विरोध में नहीं, सहयोग में विश्वास करते हैं. हम व्यवधान में नहीं, समाधान पर यकीन करते हैं. हमारी सरकार ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को स्वीकृत भी किया है और विस्तार भी किया है. जैसे ही मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा सरकार बनी, पार्वती-कालीसिंध-चंबल ल‍िंंक परियोजना पर समझौता हो गया. पार्वती, कालीसिंध, चंबल परियोजना से राजस्थान के 21 जिलों में सिंचाई का पानी भी मिलेगा और पेयजल भी पहुंचेगा. इससे राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों के विकास में तेजी आएगी.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार का निरंतर प्रयास है कि गांव की आर्थिक स्थिति बेहतर हो, ये विकसित भारत बनाने के लिए बहुत जरूरी है. गांवों में कमाई और रोजगार के हर साधन पर हम बल दे रहे हैं. राजस्थान में बिजली के क्षेत्र में अनेक समझौते भाजपा सरकार ने किए हैं. इनका सबसे अधिक फायदा हमारे किसानों को होने वाला है.

राजस्थान सरकार की योजना है कि यहां के किसानों को दिन में भी बिजली उपलब्ध हो सके. किसानों को रात में सिंचाई की मजबूरी से मुक्ति मिलें, ये इस दिशा में बहुत बड़ा कदम है. आज राजस्थान में विकास के जो आधुनिक काम हो रहे हैं, जो इंफ्रास्ट्रक्चर बना रहा है, ये वर्तमान और भावी पीढ़ी सबके काम आएगा. ये विकसित राजस्थान बनाने के काम आएगा. जब राजस्थान विकसित होगा, तो भारत भी तेजी से विकसित होगा. आने वाले वर्षों में डबल इंजन की सरकार और तेज गति से काम करेगी.

एकेएस/