‘द रेलवे मैन’ को एक साल पूरे, अभिनेता बाबिल खान ने कहा- ‘मैंने बहुत कुछ सीखा’

मुंबई, 19 नवंबर . भोपाल गैस त्रासदी पर बनी वेब सीरीज की रिलीज को हुए आज एक साल हो चुका है. अभिनेता बाबिल खान ने ‘द रेलवे मैन’ को लेकर बताया कि इस सीरीज ने मुझे जिंदगी में काफी कुछ सिखाया है.

सीरीज में अभिनेता ने यंग लोको पायलट इमाद रियाज की भूमिका निभाई थी, जो भोपाल गैस त्रासदी में लोगों की मदद के लिए आगे आता है. सीरीज को लेकर बाबिल ने कई किस्सों को शेयर करने के साथ ही यह भी बताया कि फिल्म के अन्य स्टार्स ने उनकी काफी मदद की.

दिवंगत इरफान खान के बेटे और मंझे हुए अभिनेता ने कहा ‘द रेलवे मैन’ में काम करना मेरे लिए एक भावनात्मक सफर रहा. यह केवल अभिनय नहीं, बल्कि त्रासदी का सामना करने वाले असली नायकों के लिए एक सम्मान था. माधवन सर और के.के. मेनन सर जैसे दिग्गजों के साथ काम करना एक सौभाग्य की बात थी. उन्होंने मुझे शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सिखाया.”

सीरीज में बाबिल ने लोको पायलट का किरदार निभाया है. बाबिल को इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली युवा प्रतिभाओं में से एक के रूप में पहचान दिलाने में इस सीरीज ने खासी भूमिका निभाई है. अभिनेता ने बताया कि दुखद घटना का सही तरीके से पर्दे पर उतारना और शानदार सितारों ने कहानी में गहराई ला दी, जो दर्शकों को काफी पसंद आई.

वहीं, सीरीज में अपने किरदार और उसकी तैयारी को लेकर अभिनेता ने कहा, “मुझे भोपाली बोलनी नहीं आती थी, तो यह सीखने में काफी समय लगा और मैंने इसे सही तरीके से सीख भी लिया. यही नहीं, 1984 की लाइफ में जाकर वहां के परिवेश में रंगना भी बड़ी बात थी. उस समय एक श्रमिक और उनके परिवार फैक्ट्री क्वार्टर में कैसे रहते थे यह सीखना महत्वपूर्ण था.”

उन्होंने कहा, “मैंने शूटिंग से पहले त्रासदी के प्रभाव को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए साइट का दौरा किया. दिन के उजाले में फैक्ट्री में घूमना सिहरन पैदा कर देने वाला था. इस अनुभव ने मेरी तैयारी को और भी मजबूत कर दिया.

इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता बाबिल की झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं.

एमटी/