शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 43 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

नोएडा, 27 जुलाई . नोएडा के थाना साइबर क्राइम पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 43.50 लाख रुपए की ठगी करने वाले गैंग के एक साइबर ठग और खाताधारक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि 16 अप्रैल को पीड़ित ने थाना साइबर क्राइम पर स्वयं के साथ शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 43.50 लाख रुपए की ठगी होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस ने तकनीकी व दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर इस मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया था. इस मामले में पुलिस पहले ही दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस ने बताया कि शनिवार को अभियुक्त मनोज को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी मनोज कुमार अपने सहयोगी रिषभ मिश्र (पूर्व में गिरफ्तार एक्सिस बैंक कर्मचारी) और कपिल के साथ मिलकर, मनोज के आधार कार्ड को फर्जी पते पर अपडेट कराकर आरके. इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म बनवाई थी. फर्जी पते पर बनवाई गई फर्म के बैंक खाते में पीड़ित के लगभग 10 लाख रुपए का ट्रांसफर हुआ था.

इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब मनोज की गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त कपिल कुमार की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. मनोज (39) जनपद बाराबंकी का रहने वाला है और वर्तमान में निहाल विहार, बाहरी दिल्ली में रह रहा था.

पीकेटी/एबीएम