पंजाब में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग, एक पुलिसकर्मी की मौत

चंडीगढ़, 17 मार्च . पंजाब के होशियारपुर जिले में अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की टीम एक गैंगस्टर के घर छापा मारने पहुंची. इसी दौरान गैंगस्टर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से कांस्टेबल अमृतपाल सिंह की मौत हो गई.

पंजाब पुलिस की सीआईए टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुकेरियां के मंसूरपुर गांव में गैंगस्टर के आवास पर छापा मारा. यहां पर गैंगस्टर भारी संख्या में अवैध हथियार रखे थे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुरेंद्र लांबा ने रविवार को मीडिया को बताया, ”सीआईए टीम गैंगस्टर सुखविंदर सिंह के घर छापा मारने के लिए गांव पहुंची थी. टीम ने जैसे ही घर में प्रवेश किया, आरोपी ने फायरिंग कर दी. गोली कांस्टेबल अमृतपाल सिंह के सीने में लग गई.”

एसएसपी ने कहा, ”आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा. अमृतपाल सिंह को शुरू में मुकेरियां के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालात गंभीर होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई.”

एफजेड/