ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न में फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगी, पुलिस जांच में जुटी

सिडनी, 14 अक्टूबर . मेलबर्न के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) में सोमवार सुबह एक व्यक्ति को गोली मारी गई है. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य की पुलिस ने बताया कि सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 3:30 बजे एक राहगीर ने 26 साल के एक व्यक्ति को सीबीडी में देखा. उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में गोली लगने का निशान था.

अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाया गया और व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घायल व्यक्ति खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फायरिंग सीबीडी के पश्चिमी छोर पर स्थित एक अपार्टमेंट और होटल की इमारत के बाहर हुई. इमारत में रहने वाले एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि उसने दो गोलियां चलने की आवाज सुनी. इसके बाद लोगों के चिल्लाने की आवाजें सुनीं.

विक्टोरिया पुलिस के सशस्त्र अपराध दस्ते ने फायरिंग की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने सोमवार सुबह सीबीडी के एक हिस्से को बंद कर दिया है. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से आगे आने का आग्रह किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बता दें कि पिछले महीने 1977 में मेलबर्न में दो महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी. 47 साल बाद मामले के आरोपी की इटली में गिरफ्तारी हुई थी. विक्टोरिया स्टेट की पुलिस ने बताया था कि आरोपी को रोम एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. आरोपी के पास ग्रीक-ऑस्ट्रेलियाई दोहरी नागरिकता थी और उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था.

दोनों महिलाएं 13 जनवरी 1977 को मेलबर्न के अपने घर में मृत पाई गई थीं. आर्मस्ट्रांग का 16 महीने का बेटा दूसरे कमरे में मिला था, हालांकि उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.

एफजेड/