![]()
Mumbai , 19 नवंबर . Mumbai के कांदिवली पश्चिम इलाके में Tuesday दोपहर करीब 3 बजे एक व्यक्ति पर दिनदहाड़े गोली चलाई गई. इस घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावर ने दो राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गया.
Police के अनुसार, घायल व्यक्ति का नाम अभी गोपनीय रखा गया है. उसे तुरंत नजदीकी शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने बताया कि एक गोली उसके पेट में और दूसरी पैर में लगी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना कांदिवली पश्चिम के महावीर नगर इलाके में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर में अचानक एक व्यक्ति बाइक पर आया और पीड़ित व्यक्ति पर करीब से दो फायर किए. फायरिंग की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग दुकानों और घरों में छिप गए. हमलावर ने हेलमेट पहना हुआ था, इसलिए उसका चेहरा साफ नहीं दिखा.
सूचना मिलते ही कांदिवली Police और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई. Police ने इलाके के सभी cctv फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. हमलावर की बाइक का नंबर भी कुछ कैमरों में कैद हुआ है, जिसकी मदद से उसकी तलाश की जा रही है.
Police का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह पुरानी रंजिश का मामला लग रहा है. दोनों पक्षों के बीच पहले भी झगड़े की बात सामने आ रही है. फिर भी हर पहलू की जांच की जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है.
इलाके में फायरिंग की घटना ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है. स्थानीय लोग Police से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा कड़ी करने की मांग कर रहे हैं.
–
एसएचके/एबीएम