‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ देश की जरूरत है: मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 18 सितंबर . केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ‘एक देश एक चुनाव’ के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब इसे संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा. इसके बाद एक साथ चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त होगा. इसी पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने से बातचीत की.

उन्होंने कहा, “मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए एक देश एक चुनाव आज की जरूरत है. ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ प्रमुख रूप से कुछ उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लाया जा रहा है. इसमें विकास कार्यों की गति को तीव्र करना, मतदाताओं को मतदान के लिए उत्साहित करना और जनधन की बर्बादी को रोकना शामिल है. ‘वन नेशन और वन इलेक्शन’ की अवधारणा को जमीन पर उतारने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है, जिसका हम सभी खुलकर स्वागत करते हैं.”

इसके अलावा, केंद्रीय कैबिनेट ने चंद्रयान-4 को भी मंजूरी दे दी है. इसका उद्देश्य भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को जमीन पर उतारने और उन्हें वापस पृथ्वी पर वापस पहुंचाने की दिशा में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रौद्योगिकियों को विकसित करना है.

इस पर मनोज तिवारी ने कहा, “मैं समझता हूं कि यह अभी ट्रेलर है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी एक रैली में कहा था कि यह अभी ट्रेलर है. विकास की असली फिल्म अभी बाकी है. अभी उसी का दूसरा सीन चल रहा है. गगनयान, चंद्रयान, मनुष्य को लेकर अंतरिक्ष पर जाना, इन सभी विषयों पर काम किया जा रहा है. भारत लगातार विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर है. प्रधानमंत्री ने इसे 2047 तक का समय दिया है, लेकिन जिस रफ्तार से इसे लेकर काम किया जा रहा है, उसे देखते हुए अगर यह काम चार पांच साल पहले ही हो जाए, तो क‍िसी को हैरानी नहीं होनी चाह‍ि‍ए.”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के बारे में कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है. इस पर जब मनोज तिवारी से सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक कहा, “देश में रोज कोई ना कोई चुनाव होते रहते हैं. कभी लोकसभा, तो कभी विधानसभा, तो कभी नगर निगम, तो कभी पंचायतों के चुनाव. अब ऐसे में अगर एक ही बार में देश में चुनाव कराए जाने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है, तो ऐसे में मेरा सवाल है कि आखिर खड़गे जी को इससे क्या दिक्कत हो रही है.”

एसएचके/