मुंबई, 18 सितंबर . एक्टर जिमी शेरगिल अपनी अपकमिंग कॉमेडी हीस्ट ड्रामा सीरीज ‘चूना’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने शो में अपने किरदार ‘शुक्ला जी’ की सीक्रेट कहानी साझा की और इसे ‘मल्टी-डाइमेंशन’ कहा.
‘चूना’ का ट्रेलर धूम मचा रहा है. दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में जिमी द्वारा निभाए गए किरदार ‘शुक्ला जी’ को काफी प्यार दे रहे हैं.
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, जिमी ने कहा, “शुक्ला जी का किरदार जो मैं निभा रहा हूं, वह एक रहस्य जैसा है. उसके पास शक्ति है, लेकिन वह कोई खलनायक नहीं है.”
एक्टर ने कहा, ”मेरे किरदार को देखकर आप अपने आप को भावनाओं के बीच में पाएंगे, एक पल में आप उसकी ओर आकर्षित होंगे और अगले ही पल उसकी शैतानियों के चलते चिढ़ने लगेंगे. शुक्ला जी उस ग्रे एरिया में हैं, जिसमें न तो सब अच्छा है और न ही सब बुरा.”
जिमी ने कहा, “यह अच्छे और बुरे के बीच का खेल है, जो उसे बहुआयामी बनाता है.”
उन्होंने आगे बताया कि फैंस की ओर से मिल रहे फीडबैक से वह कितना खुश हैं.
उन्होंने कहा, ”ट्रेलर पर दर्शकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया हैरानी से कम नहीं है. लोग मेरे काम को इतने प्यार और सम्मान के साथ स्वीकार करते हैं कि यह ब्रह्मांड की ओर से बड़ा हग है.”
‘चूना’ असाधारण प्रतिभा के कलाकारों को एक साथ जोड़ता है. इसमें आशिम गुलाटी, अरशद वारसी, चंदन रॉय, नमित दास, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य कलाकार हैं.
यह 29 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
–
पीके