लेबनान में इजरायली हवाई हमले में एक की मौत, तीन घायल

बेरूत, 23 जुलाई . इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले किए. इन हमलों में सीरियन सोशल नेशनलिस्ट पार्टी के एक सदस्य की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

सैन्य सूत्रों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर सोमवार को बताया कि एक इजरायली युद्धक विमान ने लेबनान के दक्षिण-पश्चिम में चिहिन स्थित एक घर पर हवा से सतह पर मार करने वाली दो मिसाइलें दागीं. इसमें कई लोग हताहत हुए और कई घर नष्ट हो गए.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने पश्चिमी और पूर्वी सेक्टरों में तीन कस्बों और गांवों पर चार हवाई हमले किए हैं.

इस बीच, पूर्वी और मध्य क्षेत्रों के 12 कस्बों और गांवों में तोपों के गोले गिरे, जिससे घने जंगलों में भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए सिविल डिफेंस मौके पर पहुंचा.

हिजबुल्लाह ने सोमवार को अल-मलिकियाह इजरायली साइट पर हमला किया था. इसके अलावा इसने लेबनान के कब्जे वाले शेबा फार्म्स में रडार साइट पर भी हमला किया था.

हमास ने पिछले साल सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. इसके बाद इजरायल की सेना ने हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले शुरू किए. वहीं हमास के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने इजरायल की ओर रॉकेटों से हमला किया, जिससे लेबनान-इजरायल सीमा पर तनाव बढ़ गया. इसके बाद इजरायल ने दक्षिण-पूर्वी लेबनान की ओर भारी तोपों से गोलीबारी कर जवाबी कार्रवाई की.

एफजेड/