मध्य प्रदेश के सतना में बेकाबू डंपर घर में घुसा, एक की मौत

सतना, 30 जनवरी . मध्य प्रदेश के सतना जिले में गुरुवार को एक बेकाबू डंपर एक घर में जा घुसा. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. यह हादसा रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में हुआ.

गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर रघुनाथपुर के एक मकान की दीवार से टकराते हुए घर के अंदर जा घुसा. इस डंपर ने घर में बैठे आजाद सिंह को अपनी चपेट में ले लिया. वह दीवार के नीचे दब गया. उसे काफी मशक्कत करने के बाद मलबे से बाहर निकाला गया.

इसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया. मगर, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

बताया गया है कि डंपर सीधे दीवार से टकराया था और उसके मलबे में आजाद सिंह दब गया था. आसपास के लोगों ने काफी देर प्रयास किया और मलबे को हटाने के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

मृतक आजाद सिंह के चाचा रविंद्र सिंह ने बताया कि डंपर सीधे मकान की दीवार से टकराया और आजाद उसकी चपेट में आ गया था. उसकी पैर की हड्डी टूट गई थी. उसे अस्पताल लाया गया. लेकिन, समय से इलाज नहीं मिल सका और इस कारण उसकी मौत हो गई.

मृतक के पिता राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा घर में बैठा हुआ था. इसी दौरान डंपर दीवार से टकराया और घर के भीतर घुस गया. इस हादसे में उनका बेटा घायल हुआ था, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई.

इस घटना के बाद परिवार और आस-पड़ोस में कोहराम मच गया. किसी को भी इस घटना पर भरोसा नहीं हो रहा है.

एसएनपी/एबीएम