सना, 26 फरवरी . यमन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत ताइज़ में अमेरिकी-ब्रिटिश बलों के ताजा हवाई हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसके परिवार के छह सदस्य घायल हो गए. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
यमन की हौथी-नियंत्रित सबा समाचार एजेंसी ने रविवार को कहा, “अमेरिकी-ब्रिटिश बलों ने ताइज़ प्रांत में मकबाना जिले के शमीर क्षेत्र और हैफान जिले में संचार नेटवर्क को निशाना बनाया.”
इसने उत्तर-पश्चिमी प्रांत हज्जाह के एब्स जिले में भी हवाई हमलों की भी सूचना दी है. राजधानी सना में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर एक दर्जन से अधिक हवाई हमले किए गए.
यूएस सेंट्रल कमांड ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि उसकी सेना और सहयोगियों ने शनिवार को हौथी समूह के 18 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.
यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि इन हमलों का उद्देश्य लाल सागर, बाब अल-मंडब जलडमरूमध्य और अदन की खाड़ी में अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक और अमेरिकी व ब्रिटिश जहाजों पर हौथी हमलों को रोकना है.”
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि इन हमलों के जवाब में हौथी ने और अधिक हमलों का संकल्प जताया.
–
/