इस्तांबुल मेयर चुनाव प्रचार के दौरान हमले में एक घायल

इस्तांबुल, 11 फरवरी . इस्तांबुल में तुर्की की सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी के मेयर चुनाव अभियान के दौरान शनिवार को हुए सशस्त्र हमले में एक महिला घायल हो गई. आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने यह जानकारी दी.

श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि येरलिकाया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि यह हमला कनार्या पड़ोस में कुकुकसेकेमसे पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार अजीज येनिया के चुनाव प्रचार के दौरान हुआ.

मंत्री ने कहा कि हमले में एक नागरिक घायल हो गया. घटना की बड़े पैमाने पर जांच शुरू कर दी गई है.

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने अपने एक्स अकाउंट पर हमले की निंदा करते हुए कहा, “हम उन लोगों द्वारा चुनावी प्रक्रिया में जहर घोलने के प्रयासों को कभी अनुमति नहीं देंगे, जो स्वस्थ चुनाव प्रक्रिया को बर्दाश्त नहीं कर सकते.”

मेयर का चुनाव 31 मार्च को होगा.

/