जकार्ता, 23 जून . इंडोनेशिया के मध्य सुलावेसी प्रांत के परिगी माउतोंग रीजेंसी में बाढ़ आ गई. इस वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लापता बताए जा रहे हैं.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मोहरी ने रविवार को बताया, “स्थानीय समयानुसार आज सुबह 4:38 बजे ऊपरी टोरि बुलु नदी क्षेत्र में भारी बारिश हुई. इस कारण कीचड़ से भरा पानी पास की बस्तियों में भर गया.”
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ की वजह से एक पुल टूटने से एक गांव का संपर्क टूट गया. करीब 120 परिवार प्रभावित हुए हैं.
इसके अलावा बाढ़ से घरों को भी नुकसान पहुंचा है. इसके चलते लोगों को गांव के कार्यालय में शरण लेनी पड़ी.
प्रभावित लोगों के लिए बचाव कार्य जारी है. जबकि दो लापता व्यक्तियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने चेतावनी जारी की कि सोमवार तक भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है.
–
एफजेड/