सासाराम, 28 दिसंबर . बिहार के रोहतास के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और युवकों के बीच हुई झड़प में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य युवक घायल हो गए. इस मामले में पुलिस पर गोली चलाने का आरोप लग रहा है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात कुछ युवक नगर थाना क्षेत्र के एक निजी कैंपस में एक मित्र की जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे. सभी युवक पार्टी के मूड में थे. इसी दौरान यातायात डीएसपी आदिल बिलाल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंच गए और युवकों से उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी. यातायात पुलिस के होने के कारण युवकों ने भी उनके आने को लेकर सवाल उठा रहे थे. इसी बीच दोनों ओर से कहासुनी शुरू हो गई.
पुलिस पर आवेश में आकर गोली चलाने के आरोप लग रहे हैं. गोलीबारी में मारे गए शख्स की पहचान शिवसागर निवासी राणा ओम प्रकाश सिंह उर्फ बादल कुमार सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस के एक अधिकारी शनिवार को बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है. अधिकारियों का कहना है कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. कई थानों की पुलिस सासाराम में गश्त कर रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
–
एमएनपी/पीएसके/केआर