तिरुनेलवेली में अनियंत्रित होकर बस पलटी, एक व्यक्ति की मौत और 35 घायल

तिरुनेलवेली, 8 जनवरी . तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में बुधवार सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तिरुनेलवेली में हाईवे पर ओमनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया.

हादसे के बाद तुरंत मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिस वजह से रोड पर जाम की स्थिति बन गई. हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

बता दें कि हाल ही में तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था. इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. यह घटना विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में हुई थी. मरने वालों में फैक्ट्री के ही छह कर्मचारी थे.

फैक्ट्री में चार कमरे थे, जो विस्फोट से ध्वस्त हो गए थे. सूचना के बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था. हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा था.

एफजेड/