मनीला, 25 अगस्त . पूर्वी मनीला के रिज़ल प्रांत में एक जीपनी के ब्रेक फेल होने की वजह से वह सड़क से उतर गया. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वहां के पुलिस के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब वाहन तनय शहर में ढलान से नीचे की ओर जा रहा था.
वाहन में सवार अधिकांश यात्री सरकारी कर्मचारी थे जो पड़ोसी क्यूज़ोन प्रांत की यात्रा से तनय लौट रहे थे.
पुलिस ने बताया कि जीपनी में क्षमता से अधिक सामान भरा हुआ था, जिसके कारण कुछ यात्रियों को बैठने के लिए छत का उपयोग करना पड़ा. हादसे के बाद वाहन के अंदर और छत पर बैठे कई यात्री बाहर गिर गए.
वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि जब वह ढलान से नीचे जा रहा था, तब जीपनी का ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है.
–
पीएसके/जीकेटी