गांधीनगर, 15 जून . पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी के निधन पर 16 जून (Monday ) को Gujarat में एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है. Monday को सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और शाम को राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Gujarat Government के मुख्य सचिव ने Sunday को एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है, “राज्य के पूर्व Chief Minister विजयभाई रूपाणी का 12 जून को निधन हो गया. उनके प्रति सम्मान के तौर पर Gujarat Government ने निर्णय लिया है कि 16 जून (Monday ) को एक दिन का राजकीय शोक रहेगा. इस दौरान Gujarat में सभी Governmentी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा. कृपया सभी संबंधित लोगों को इन निर्देशों का पालन करने के लिए कहें.”
बता दें कि Ahmedabad विमान हादसे के बाद Sunday दोपहर तक पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी समेत कुल 42 लोगों के डीएनए का मिलान किया गया है.
राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने दोपहर एक बजे तक के आंकड़े जारी किए. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “Saturday रात 9 बजे से लेकर Sunday दोपहर एक बजे तक हमारी टीमों ने डीएनए नमूनों के मिलान के लिए अथक परिश्रम किया है. 22 अतिरिक्त डीएनए नमूनों का मिलान किया गया है, जिससे अब तक कुल 42 डीएनए नमूनों का मिलान हो चुका है.”
विजय रूपाणी का डीएनए मैच होने की जानकारी Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने उनके परिजनों को दी. Gujarat के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने मीडिया को बताया, “सीएम भूपेंद्र पटेल खुद पूर्व सीएम विजय रूपाणी के आवास पर गए और परिवार को बताया कि डीएनए मिलान हो गया है. Chief Minister ने परिवार को यह भी बताया कि राजकोट में अंतिम संस्कार संपन्न कराने में Government उनका सहयोग करेगी. परिवार के सदस्य तय करेंगे कि वे उनका पार्थिव शरीर कब ले जाना चाहते हैं.”
Gujarat के पूर्व सीएम विजय रूपाणी 12 जून को उसी एयर इंडिया फ्लाइट में थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसमें चालक दल के सभी 12 सदस्यों समेत 241 लोगों की जान चली गई थी.
–
एफएम/एकेजे