रायबरेली, 29 सितंबर . उत्तर प्रदेश की रायबरेली Police ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत एक अनूठी पहल शुरू की है. इस अभियान के अंतर्गत मिल एरिया थाने में हाईस्कूल की एक छात्रा लक्ष्मी सिंह को एक दिन के लिए थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई.
इस पहल का उद्देश्य लड़कियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करना है, साथ ही समाज में सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देना है. लक्ष्मी सिंह ने थाना अध्यक्ष की भूमिका में न केवल थाने के कार्यों को समझा, बल्कि सड़कों पर उतरकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान भी चलाया.
उन्होंने बिना हेलमेट के फर्राटा भर रहे बाइक सवारों को रोका और चालान करने के बजाय उन्हें सड़क सुरक्षा का महत्व समझाया. लक्ष्मी ने बाइक सवारों से अपील की कि वे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें.
उनकी इस पहल ने न केवल लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि स्थानीय समुदाय में सकारात्मक संदेश भी फैलाया.
‘मिशन शक्ति 5.0’ उत्तर प्रदेश Government की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाती हैं.
रायबरेली Police ने इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए इस तरह की रचनात्मक पहल शुरू की है, जिसमें लड़कियों को Police प्रशासन की कार्यप्रणाली से परिचित कराया जाता है.
लक्ष्मी ने कहा, “यह अनुभव मेरे लिए अविस्मरणीय रहा. मैंने सीखा कि Police का काम केवल अपराधियों को पकड़ना ही नहीं, बल्कि समाज को सुरक्षित और जागरूक बनाना भी है.”
रायबरेली Police की इस पहल की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की. वहीं, Police महकमे के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की पहल भविष्य में भी जारी रहेगी, ताकि अधिक से अधिक लड़कियां सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकें.
–
एकेएस/डीकेपी