‘एक देश, एक कानून’ समय की मांग : प्रेम कुमार

पटना, 18 दिसंबर . बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के यूसीसी पर दिए बयान का समर्थन किया है. प्रेम कुमार ने कहा कि ‘एक देश, एक कानून’ समय की मांग है.

वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने बुधवार को से खास बातचीत के दौरान कहा, “अमित शाह ने सही कहा है, ‘एक देश, एक कानून’ समय की मांग है. मेरा मानना है कि भाजपा के द्वारा जो प्रस्ताव लाए जा रहे हैं, वो समय और देशवासियों की मांग है. हम लोग भी यही चाहते हैं, क्योंकि यह सब भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में रहा है. इस समय कई राज्यों में हमारी सरकारें चल रही हैं. उत्तराखंड में भी इसके संबंध में प्रस्ताव लाया गया है, जो देश की जरूरत के अनुसार है. ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ एक देश एक कानून होगा. देश के लोगों की यह मांग लंबे समय से चली आ रही है. हम देश के लोगों के आकांक्षाओं का ध्यान रखते हैं. हमारे नेताओं का मानना है कि एक देश में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान होगा.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी इसकी लड़ाई लड़ रहे थे. उनकी सोच भी यही थी, उन्होंने इसके लिए लड़ाई लड़ी और संघर्ष किया. हम समय का इंतजार कर रहे थे कि जब हमें बहुमत मिलेगा तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रस्ताव को साकार किया जाएगा. मुझे खुशी है कि साल 2014 के बाद केंद्र सरकार ने कई फैसले लिए हैं. इसमें सबसे बड़ा फैसला आर्टिकल 370 को खत्म करना था.”

प्रेम कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री के प्रयास से आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी सपना साकार हो पाया है. इसके अलावा राम मंदिर बनाने का 500 वर्षों का संघर्ष भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूरा हुआ.”

उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजादी के लंबे सफर में कांग्रेस का जो भी इतिहास रहा है, वह काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण रहा है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के बारे में जो बोला है, वह ठीक ही है. कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा लगाती थी, लेकिन गरीबी नहीं हटी और कांग्रेस के लोग नारे लगाते रहे. इतने लंबे समय तक उन लोगों के पास सत्ता रही, लेकिन देश का जो विकास होना था, वह नहीं हो पाया. बिजली के क्षेत्र में हम पीछे थे. 18 हजार गांव ऐसे थे, जहां के लोगों ने बिजली नहीं देखी थी, लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई और उन्होंने इन गांवों में बिजली देने की घोषणा की. मुझे खुशी है कि उन्होंने देश के इन गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस की सरकार में सड़कों के हालात काफी खराब थी. अब सब जगह फोर और सिक्स लेन है. रेलवे के सेक्टर में बड़े पैमाने पर काम हो रहा है. कांग्रेस को लंबा मौका मिला, लेकिन उन्होंने काम नहीं किया. उन्होंने सिर्फ जनता से झूठा आश्वासन और वादा किया. हम जब सरकार में आए तो काम किया गया. जो काम 50 वर्षों में नहीं हुआ, नरेंद्र मोदी की सरकार ने 10 वर्षों में करके दिखाया है. कांग्रेस के लोग सिर्फ झूठे वादे करते थे.”

एफएम/