सलमान खान फायरिंग केस में राजस्थान के बूंदी से एक गिरफ्तार

मुंबई, 16 जून . सलमान खान फायरिंग मामले को लेकर मुंबई की क्राइम ब्रांच टीम ने राजस्थान के बूंदी से एक आरोपी को दबोचा है. इसी के साथ ही इस हमले के तार एक बार फिर से राजस्थान से जुड़े पाए गए हैं.

मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी बनवारीलाल को हिंडौली से गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे मुंबई ले आई है. मुंबई में ही उससे पूछताछ की जाएगी. आरोपी बनवारीलाल लटूरलाल गुर्जर ने सलमान को यूट्यूब चैनल पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेते हुए धमकी दी थी.

जांच में पता चला है कि आरोपी हिंडौली इलाके के बोरदा गांव का रहने वाला है. वह कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से प्रभावित था. हालांकि जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि वह किस हद तक इस मामले में शामिल है. फिलहाल मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

बता दें कि मुंबई पुलिस इस मामले की छानबीन के लिए लगातार जांच कर रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर लॉरेंस गैंग को फॉलो करने वालों पर भी नजर गड़ाए हुए है. पिछली बार इस मामले में नागौर से एक गिरफ्तारी की गई थी. वहीं अब ताजा गिरफ्तारी राजस्थान में ही बूंदी जिले से हुई है.

एमकेएस/