जालंधर, 13 अगस्त . पंजाब के जालंधर पुलिस ने ड्रग्स और हथियार तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नशा और हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मादक पदार्थों और अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कुल 1.5 किलोग्राम हेरोइन और सात अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. यह कार्रवाई तस्करी में लिप्त गैंग के खिलाफ एक बड़ा झटका मानी जा रही है, जिससे क्षेत्र में मादक पदार्थों का वितरण और अवैध हथियारों का प्रसार दोनों पर रोक लगाने में मदद मिली है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और इंटर स्टेट सप्लाई चेन के जरिए नशा और हथियार फैलाने में लिप्त था. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में दबिश दे रही है.
इस कार्रवाई से जालंधर और आसपास के क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी और युवाओं को नशे से दूर रखने के प्रयासों को नई ताकत मिलेगी.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके इस कार्रवाई की जानकारी दी. पंजाब डीजीपी के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट कर बताया गया, “नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक नशीले पदार्थों-हथियारों की तस्करी के बहुस्तरीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से कुल 1.5 किलोग्राम हेरोइन और 7 हथियार बरामद किए गए.”
उन्होंने आगे लिखा, “इन गिरफ्तारियों से क्षेत्र में नशीले पदार्थों-हथियारों के तस्करों को बड़ा झटका लगा है, नशीले पदार्थों के आगे वितरण को रोका गया है और अवैध हथियारों के प्रचलन पर अंकुश लगाया गया है. पंजाब पुलिस नशीले पदार्थों के खतरे को खत्म करने और पंजाब को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है.”
–
एससीएच/एएस