योग दिवस पर पीएम मोदी ने की अन्नपूर्णा देवी के लेख की तारीफ, कहा, ‘जरूर पढ़ें’

New Delhi, 21 जून . अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर Saturday को देशभर में योग को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला. इस बीच Prime Minister Narendra Modi ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के एक लेख की प्रशंसा करते हुए social media प्लेटफॉर्म एक्स पर टिप्पणी की. उन्होंने योग के महत्व पर लिखे गए लेख को न केवल सराहा, बल्कि देशवासियों से इसे पढ़ने की अपील भी की.

दरअसल, अन्नपूर्णा देवी ने अपने लेख को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. इस लेख के माध्यम से उन्होंने बताया कि कैसे योग को महिला और बाल कल्याण की नीतियों में शामिल कर जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य और जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा रहा है.

एक्स पोस्ट में अन्नपूर्णा देवी ने लिखा, “योग सिर्फ एक प्राचीन परंपरा नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन बन चुका है, जो India को स्वास्थ्य और सशक्तीकरण की दिशा में आगे बढ़ा रहा है, खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए.”

अन्नपूर्णा देवी के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए Prime Minister मोदी ने एक्स पर लिखा, “Union Minister अन्नपूर्णा जी ने यह रेखांकित किया है कि योग को महिला और बाल कल्याण की नीतियों में समाहित कर, देश के हर कोने में स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता को कैसे बेहतर बनाया जा रहा है, जरूर पढ़ें.”

बता दें कि वैश्विक स्तर पर योग अब एक जन आंदोलन बन चुका है. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता का इसमें काफी अहम योगदान रहा है. इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ’ (एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग) है, जो पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के बीच गहरे संबंध को रेखांकित करती है.

यह थीम योग के प्राचीन ज्ञान को आधुनिक वैज्ञानिक प्रगति के साथ जोड़ती है, जो एकता, शांति और करुणा के सिद्धांतों को बढ़ावा देती है.

Prime Minister मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. रिकॉर्ड समय में 177 देशों ने प्रस्ताव को समर्थन दिया, जो अपने आप में ही ऐतिहासिक था. प्रस्ताव को मंजूरी मिली और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित कर दिया गया. अपने प्रस्ताव में, यूएनजीए ने माना कि योग जीवन के सभी पहलुओं के बीच संतुलन बनाने के अलावा स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है.

पीएसके/एबीएम