मुंबई, 26 अप्रैल . मशहूर कमीडियन, होस्ट और सिंगर सुगंधा मिश्रा शनिवार को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति डॉ. संकेत भोसले के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें खास दिन की मुबारकबाद दी.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में सुगंधा समंदर किनारे पति के साथ रोमांटिक पोज दे रही हैं. उन्होंने ब्लू कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है, वहीं संकेत कैजुअल में नजर आ रहे हैं.
एक तस्वीर में संकेत सुगंधा को किस करते भी नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ”किनारे को छूने वाली हर लहर मुझे हमारे साथ बिताए हर पल की याद दिलाती है, कभी वो पल शांत थे, कभी जोशीले, लेकिन हमेशा खास और खूबसूरत रहे. आज हम सिर्फ एक और साल नहीं मना रहे, बल्कि उस रिश्ते का जश्न मना रहे हैं जो हर दिन और भी मजबूत होता जा रहा है, जैसे हर डूबता सूरज हमारे प्यार को और गहरा बना देता है. तुम्हारा शुक्रिया… तुम मेरी शांति भी हो, रोमांच भी हो, और मेरा घर भी. हैप्पी एनिवर्सरी माय लव”
बता दें कि सुगंधा ने 26 अप्रैल 2021 को संकेत भोसले के साथ सात फेरे लिए थे. सभी रस्में लुधियाना में हुई थीं. संकेत पेशे से स्किन स्पेशलिस्ट (डॉक्टर) हैं और कमीडियन भी हैं. उन्हें कई बार ‘द कपिल शर्मा शो’ में संजय दत्त की मिमिक्री करते हुए भी देखा गया है. इसी शो में सुगंधा भी टीचर विद्यावती के रोल में दर्शकों को हंसाती थीं.
अपनी प्रेम कहानी दोनों कई बार विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर बता चुके हैं. उनकी लव स्टोरी डेटिंग अफवाहों के बाद शुरू हुई थी. अफवाह थी कि सुगंधा और संकेत एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, जबकि उस वक्त ऐसा कुछ नहीं था, लेकिन जब खबरें आने लगीं तो दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स आनी शुरू हो गईं. वहीं फैमिली भी अफवाहों को सच मानकर उन पर शादी का दबाव बनाने लगी. जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. कपल की एक बेटी भी है, जिसका जन्म 15 दिसंबर 2023 को हुआ. उन्होंने अपनी बेटी का नाम इहाना रखा है.
–
पीके/केआर